गर्मी में स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के पांच कारण, आप भी जान लें
गर्मियों का मौसम जैसे ही स्टार्ट होता है और जैसे ही गर्मी पड़ने लगती है वैसे ही स्मार्टफोंस की बैटरी जल्दी जवाब देने लगते हैं हमें लगता है कि फोन पुराना हो चुका है या बैटरी खराब हो चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है इसके पीछे का कारण हमारी कुछ छोटी-छोटी बातें हैं। जो बैटरी के ऊपर असर डालती हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि गर्मियों में आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म ना हो और जल्दी खराब ना हो तो जान ले इन पांच कारणों को आपको बता दे की बैटरी बार-बार डिस्चार्ज होने से फोन की लाइफ भी कम होती है ।
फोन को सीधे धूप में छोड़ देना
अगर आप फोन को कार की डैशबोर्ड पर या सीधे धूप में कहीं रख देते हैं, तो उसका तापमान तेजी से बढ़ता है। इससे न सिर्फ बैटरी की हेल्थ खराब होती है, बल्कि फोन ओवरहीट भी हो सकता है। फोन को हमेशा छांव में ही रखें, खासकर जब बाहर का टेंपरेचर ज्यादा हो जिससे फोन की बैटरी ज्यादा चलेगी।
चार्जिंग के समय फोन ज्यादा काम में लेना
अक्सर ऐसी गलती आप करते हैं। जब भी आपका स्मार्टफोन की बैटरी कम हो जाती है, तो आप उसे चार्ज में लगाकर काम में लेने लगते हैं। जिससे फोन की बैटरी के ऊपर दबाव बनता है, चार्जिंग में लगाकर फोन का इस्तेमाल न करें।
डिस्चार्ज और फिर 100% चार्ज करना
अक्सर ऐसा माना जाता है, कि स्मार्टफोन की बैटरी 0 तक खत्म करना उसके बाद उसे 100% तक चार्ज करना बैटरी की हेल्थ के लिए सही नहीं होता है। बैटरी लेवल को 20% से 85% तक के बीच का लेवल सही माना गया है।
लोकल और घटिया चार्जर काम में लेना
सस्ते और लोकल चार्जर की वजह से स्मार्टफोन में ओवरवोल्टेज की समस्या होती है। जो कि गर्मियों के मौसम में और भी खतरनाक हो जाता है। जिसकी वजह से बैटरी की हेल्थ है, वह कम हो जाती है। इसलिए ब्रांडेड व फोन के साथ में आए चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
हैवी एप्स और बैकग्राउंड प्रोसेस ऑन रखना
गर्मियों में ज्यादा सीपीयू यूसेज से फोन और हिट होता है। बैकग्राउंड में एप्स ऑन रखने पर बैटरी जल्दी ड्रेन होती है। जिसकी वजह से खतरा और बढ़ जाता है, तो समय-समय रैम क्लियर करते रहे, और जरूरत से ज्यादा अप हटा दें।
अगर आपका स्मार्टफोन गरम हो रहा है, तो उसे तुरंत थोड़ी देर के लिए चार्जर से हटाए ठंडा होने के लिए ठंडी जगह रखें। ध्यान रखें फोन को कभी भी फ्रिज में ना रखें।
यह खबर भी पढ़ें :
हाथ पैरों में झनझनाहट क्यों होती है, कैसे करें घरेलू उपाय से सही
Sugar Control With Water, ब्लड शुगर को पानी के जरिए कंट्रोल करना आसान