crossorigin="anonymous">

OPPO A5 Pro 5G Launch, 5800mAh Battery के साथ अब चाहे भिगाओ या फिर गिराओ फिर भी दमदार चलेगा 

OPPO A5 Pro 5G Launch, 5800mAh Battery के साथ अब चाहे भिगाओ या फिर गिराओ फिर भी दमदार चलेगा

Oppo A5 Pro 5G : अब लगभग भारत में लॉन्च हो चुका है। OPPO की कंपनी ने बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन को आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। यह फोन भारत से पहले चीन और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है, लेकिन कंपनी ने भारत में इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव के साथ इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Oppo A5 Pro 5G का मुकाबला भी बाकी अन्य 5G स्मार्टफोन के साथ होगा। आइए आगे इस फोन की और अधिक जानकारी व फीचर्स आपको देते हैं।

OPPO A5 Pro 5G की डिटेल व कीमत

नेदो वेरिएंट कंपनी में OPPO A5 Pro 5G को पेश किया है। इस डिवाइस ( फोन )के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹17,999 और 8GB+256GB वेरिएंट( फोन )की कीमत ₹19,999 तय कि है। OPPO A5 Pro 5G को कंपनी ने Amazon (अमेजन),OPPO ई-स्टोर, flipkart (फ्लिपकार्ट), मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर दो (कलर मोचा ब्राउन और फेदर ब्लू ) ऑप्शंस के साथ पेश किया है।

कंपनी ने OPPO A5 Pro 5G स्मार्टफोन को ग्राहक के लिए जीरो डाउन पेमेंट स्कीम भी उपलब्ध कराई है इसके अलावा ग्राहक SBI, IDFC FIRST बैंक, BOB फाइनेंशियल, फेडरल बैंक और DBS के प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर ₹1500 तक का कैशबैक और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं, जिससे ग्राहकों को यह दमदार व टिकाऊ फोन खरीदने में आसानी हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स of OPPO A5 Pro 5G

– 6.67″ HD+ 120Hz Display

 – MediaTek Dimensity 6300

  – 8GB RAM + 256GB Storage

– 50MP Rear Camera

– 8MP Selfie Camera

– 45W Flash Charge

– 5,800mAh Battery

बैटरी – कंपनी ने बैटरी ग्लोबल मॉडल में दी है और तो और OPPO A5 Pro 5G फोन को 5,800एमएएच बैटरी के साथ उपलब्ध करवाया है और चार्जिंग के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगा।

कैमरा – फोटोशूट व फोटोग्राफी के लिए OPPO A5 Pro 5G फोन में डुअल रियर कैमरा पेश किया गया है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर भी दिया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ काम करेगा और तो और वही सेल्फी , वीडियो कॉलिंग व सोशल मीडिया के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध करवाया है।

स्क्रीन – कंपनी ने इस फोन में पंचहोल स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन पेश की है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस आउटपुट उपलब्ध करती है और OPPO A5 Pro स्मार्टफोन में 1604 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी है।

परफॉर्मेंस – OPPO A5 Pro 5G स्मार्टफोन का ग्लोबल मॉडल डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया था। वहीं, इंडिया में भी फोन को इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है और यह OPPO A5 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर भी काम करता है।

अन्य फीचर्स – कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 और WiFi 5 के साथ-साथ NFC भी दिया है। वहीं सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया है और यह OPPO A5 Pro 5G मोबाइल IP69 रेटिंग वाला है और इस आईपी सर्टिफिकेशन हमें इंडियन मॉडल में भी मिलेगा।

Samsung 5G, 6000mAh बैटरी वाले फोन पर आया अब 15,00 रुपए का डिस्काउंट, अब मिलेगा 9,499 रुपए में

अब OPPO A5 Pro 5G को देंगे इन कंपनीयों को टक्कर

फोन का नाम लॉन्च प्राइस प्रोसेसर

OPPO A5 Pro 5G ₹17,999 MediaTek Dimensity 6300

Infinix Note 50s 5G+ ₹15,999 MediaTek Dimensity 7300

Samsung Galaxy A16 5G ₹18,990 (6+128GB) MediaTek Dimensity 6300

Asus ने Ai खूबियों के साथ में लॉन्च किए दो लैपटॉप, पावरफुल प्रोसेसर 69,990 रुपयों से स्टार्ट

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version