crossorigin="anonymous">

बाइक लवर्स के लिए लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 500, शुरुआती कीमत Ninja 400 से भी कम, देखे जबर्दस्त फीचर्स

Kawasaki द्वारा EICMA में अपनी नई Ninja 500 को इस समय अनविल किया गया है जो की Ninja 400 से बेहतर होने वाली है। इस समय इसे इसे यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। वही आने वाले समय में यह जल्द ही भारत में भी देखने को मिलने वाली है।

Kawasaki Ninja 500 लॉन्च तारीख (Kawasaki Ninja 500 Launch Date)

Kawasaki कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि, Kawasaki 500 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है और इसे अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही इसकी बुकिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है, लेकिन अभी इसकी बुकिंग के लिए विंडो ओपन नहीं की गई है। इस समय इस बाइक का क्रेज युवाओ में काफी दिखाई दे रहा है। 

Kawasaki Ninja 500 Specifications

Top Speed –125mph
Weight 176kg ·
Capacity498cc
Seat height 775mm
EngineLiquid cooled, four stroke, parallel twin
Average fuel consumption 44mpg

Kawasaki Ninja 500 की स्पेसिफिकेशन

इस बाइक के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, इसमें आपको कई बेहतर स्पेसिफिकेशंस भी देखने को मिल रहे हैं। यह 451cc का पैरेलल ट्रेन लिक्विड कुल इंजन के साथ आने वाली है। इसमें आपको 51.8 मिमी स्ट्रोक के मुकाबले इंजन को बड़ा 58.6 मिमी स्ट्रोक मिलता है, जबकि 70 मिमी बोर वही रहता है। यह 6,000rpm पर 42। 6nm अधिक टॉर्क उत्पन्न करने की अनुमति देता है।

Kawasaki Ninja 500 फीचर्स

Kawasaki Ninja 500 के फीचर्स ओके देखा जाये तो इसमे कई नये अपडेट आपको देखने को मिल जायेगे।  निंजा 500 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलता है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस 310 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ 220 मिमी रियर डिस्क शामिल किया गया है। 

इसके साथ ही इसमे आपको बेहतर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा रहा है, जो इसके लुक को और बेहतर बनाने में मदद करता है। अन्य विशेषताओं में इसके अन्दर कावासाकी इंटेलिजेंट प्रॉक्सिमिटी एक्टिवेशन स्टार्ट सिस्टम (KIPASS) और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी जोड़ा गया है। 

Kawasaki Ninja 500 भारत में कीमत

इस समय Kawasaki Ninja 500 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है और इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआत 5.24 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ हो सकती है। Kawasaki निंजा 500 सेगमेंट में बाजार में पहले से मौजूद बाइक Aprilia RS 457, Yamaha YZF-R3 और KTM RC 390 को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version