crossorigin="anonymous">

Chirawa Breaking News, चिड़ावा पेड़े वाले व्यापारी को फिर मिली धमकी DSP नहीं बचा पाएगा

Chirawa Breaking News, चिड़ावा पेड़े वाले व्यापारी को फिर मिली धमकी DSP नहीं बचा पाएगा

Chirawa Jhunjhunu : नमस्कार 16 दिसंबर 2024 को चिड़ावा के मशहूर पेड़े वाला लालचंद की दुकान पर बदमाशों ने करीब 6:30 बजे शाम फायरिंग की उस समय फायरिंग के साथ-साथ में उन्होंने एक करोड़ की रंगदारी की पर्ची भी जो की दुकान के ऊपर डाल कर गए थे उसके बाद लगातार पेड़े वाले की दुकान पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और कुछ बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा भी है लेकिन मुख्य बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन इसके चलते ही एक और मामला सामने आया है कि लालचंद पेड़े वाले को वापस विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें उन्हें एक करोड रुपए देने की धमकी के साथ में 8 जनवरी तक का टाइम दिया गया है।

चिड़ावा में पेड़ा कारोबारी को फिर से रंगदारी के लिए धमकी देने के बाद व्यापारियों में आक्रोश नजर आ रहा है। मंगलवार को व्यापार मंडल के लोग एसपी से मिले। 5 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। पेड़ा कारोबारी सुभाष राव ने बताया कि बदमाशों ने फिर से व्हाट्सप पर विदेशी नंबरों से मैसेज कर एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी है, 8 जनवरी तक का समय दिया है, पिछले महीने भी बदमाशों ने रंगदारी के लिए दुकान पर फायरिंग की थी। लेकिन पुलिस उन्हें अब तक पकड़ नहीं पाई है।

बदमाशों के हौंसले बुलंद है, व्यापारियों में डर का माहौल है। व्यापारियों ने एसपी को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावानी दी। आपको बता दें कि 5 जनवरी को चिड़ावा के पेडा कारोबारी के पास शनिवार की रात व्हाटसएप कॉल आया था। विदेशी नंबरों से आए इस कॉल में रंगदारी के लिए धमकाया। इसके बाद रविवार को विदेशी नंबरों से वाट्सएप मैसेज भेजा।

मैसेज में कहा गया है कि आठ तारीख तेरी है, डीएसपी भी कौनसा तुझे बचा लेगा, एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस भी नहीं बचा पाएगी। बदमाशों ने इस बार रंगदारी के लिए अकाउंट नंबर भी दिए हैं। रकम नहीं देने पर झटका दिखाने (जान से मारने की धमकी) की बात कही गई है।

सुरक्षा देने वालों को भी सुरक्षा की जरूरत

बदमाशों ने धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि पुलिस क्या सुरक्षा कर लेगी। डीएसपी भी कौनसा तुझे बचा लेगा। इस धमकी के बाद सजग हुई पुलिस ने कारोबारी के साथ डीएसपी विकास धींधवाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। डीएसपी के पास 4-1 का जाब्ता लगाया गया है।

दुकान के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कस्बे में तिराहों पर पुलिस तैनात की गई है। चिड़ावा सर्किल में विशेष नाकाबंदी
गश्ती दल में हथियारबंद जवान शामिल किए गए हैं। इस मामले में आपको बताया कि पहले 16 दिसंबर को रंगदारी मांगी गई थी और उसके 22 दिन बाद तक भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा अब दोबारा से यह घटना सामने आई है।

इस मामले में एसपी शरद चौधरी ने कहा कि धमकी से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस प्रशासन साथ है। आरोपियां को पकड़ने के लिए हमारी टीम उनके पीछे लगी हुई है, फायरिंग के मामले में कुछ बदमाशों को नहीं पकड़ पाए है, इसमें हमारी कमी रही है। बदमाशों पर 25 पैसे का इनाम रखेंगे। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

यह खबर भी पढ़ें :

Rajasthan news:बॉलीवुड की यह अदाकारा राजस्थान को प्रमोट करने की चाहत रखती हैं, जयपुर से खास जुड़ाव।

arthritis pain symptoms of arthritis pain, गठिया का दर्द क्यों होता है, घटिया दर्द के लक्षण, उपाय

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version