crossorigin="anonymous">

Bajaj Pulsar NS125 हुई लॉन्च, जाने इसके खास फीचर्स और इसकी किफायती कीमत के बारे में

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हाल ही में Bajaj द्वारा अपनी नई बाइक Pulsar NS125 के टीजर को लॉन्च किया है, जिसमें यह बाइक काफी खुबसुरत नजर आ रही है. कंपनी ने इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नोटिफिकेशन कॉल मैनेजमेंट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिखाया है. आइये जानते है, इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में,,

Bajaj Pulsar NS125

कई दिनों से Bajaj Pulsar NS200, Pulsar NS160 और Pulsar NS125 के टीजर जारी करने के बाद अब कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। इसमें कई नए अपडेट लोगो को देखने को मिल रहे है, क्योंकि Pulsar NS रेंज अपने कॉम्पिटीटर की तुलना में थोड़ा पीछे रह गई थी, ऐसे में एक बार फिर से नये अवतार में एंट्री ली है।

Bajaj Pulsar ns125 Specifications –

ENGINE 4-Stroke, SOHC 4-Valve
Max Power,8.82 kW @ 8500 rpm
Speedo meterDigital
Mileage  64.75 kmpl
Price1.5 Lakh

Bajaj Pulsar NS125 नया बदलाव

2024 के लिए, पल्सर ns रेंज में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक नया एलईडी हेडलैंप दिया गया है, इसके साथ ही हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स को नई एलईडी यूनिट से बदल दिया गया है। वही रियर टेल उसी तरह से रखे गये है, जो पहले से ही एक LED यूनिट में थे. इसके साथ ही इस बार इसमे मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी है। नया क्लस्टर फ्यूल की खपत एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर कंडीशन पर रियल टाइम अपडेट देने में सक्षम बनाया गया है.

Bajaj Pulsar NS125 इंजन

Bajaj Pulsar NS125 में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.96ps की पावर और 11Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है, जो बेहतर सेफ्टी प्रदान करता है, जबकि बैक व्हील पर ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS125 प्राइस

Bajaj Pulsar ने इस समय अपनी इस नई बाइक की कीमत की कीमत 1,04,999 रुपये रखी है। आपको बता दें कि यह कीमते एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं, जिसे कुछ बदलाव् आपको देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस बाइक के आने के बाद भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला TVS रेडर 125 जैसी मॉडल से होने वाला है.

Share This Article
Leave a comment