बजाज चेतक मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर में से है। बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटर में FY2024 को लिस्ट में चौथे स्थान पर शामिल किया गया है इसकी बाजार में 11.31% तक की हिस्सेदारी है। अब बिक्री बढ़ाने के लिए बजाज ने 2024 चेतक का बेस वैरिएंट लांच किया है। बजाज चेतक का नया वेरिएंट काफी सस्ता आ गया है। जो चेतक 2901 है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 95,998 रुपये तक है।
कलर ऑप्शन और रेंज
बजाज ने नए चेतक को रेड, व्हाइट, ब्लैक, लेमन यलो और ब्लू में पेश किया है। यह पूरे भारत में 500 से अधिक शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 123 किमी. की ARAI-सर्टिफाइड रेंज ऑफर करता है।
बजाज चेतक की रेंज
चेतक 2901 को पेट्रोल स्कूटर के बराबर की रेंज में खरीदा जा सकता है यह 123 किमी से भी ज्यादा की रेंज देता है इसे ARAI प्रमाणित रेंज मिली है वही यह स्कूटर 15 जून तक बिक्री के उपलब्ध है। यह स्कूटर बाजार में ग्राहकों का दिल खुश कर देगा।
बजाज चेतक एक नहीं 3 वेरिएंट में बिक्री के उपलब्ध
बजाज चेतक 2901 वैरिएंट मौजूदा 2 बजाज चेतक वैरिएंट चेतक अर्बन और चेतक प्रीमियम से जुड़ा हुआ है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 kWh और 3.2 kWh बैटरी पैक के साथ में आता है इसमें 113 किमी और 126 किमी ता रेंज मिल जाती है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 73 kmph तक है वही चेतक अर्बन 1.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ में आता है इसकी कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है।