crossorigin="anonymous">

यामाहा ने लांच किया अपनी 2 धांसू बाइक का अपडेटेड वर्जन, मिलेंगे कई गजब के धांसू फीचर्स

भारत में यामहा प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के रूप में अलग पहचान बना चुकी है इसमें आपको 153cc और 125cc इंजन वाली बाइक से लेकर स्कूटर तक इसमें आपको कई सारे विकल्प मिल जाते है। पिछले वर्ष यामाहा ने भारत में अपनी फ्लैगशिप बाइक्स R3 और MT-03 को लांच किया था जिससे इंडिया के मार्केट में मल्टीपल-सिलेंडर बाइक्स का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। यामाहा ने अपनी MT सीरीज को न्यू कलर ऑप्शन के साथ में अपडेट किया है।
“द डार्क साइड ऑफ जापान” के नाम से मशहूर MT सीरीज, अपनी एनिमल जैसी डिजाइन और शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। MT-25 और MT-03 इस सीरीज की सबसे लोकप्रिय बाइक्स हैं और अब इन दोनों को 2024 मॉडल के तौर पर नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

कलर ऑप्शन

बिग MT-03 को अब आप डार्क ब्लूइश ग्रे मेटैलिक (डार्क ग्रे), डीप पर्पलिश ब्लू मेटैलिक (ब्लू) और डार्क मैट ग्रे मेटैलिक मैट डार्क ग्रे) कलर में खरीद सकते है वही MT-25 को आप 3 कलर विकल्प में खरीद सकते है ये तीनो कलर ऑप्शन बाइक को स्पोर्टी लुक देते है।

LED टर्न इंडिकेटर

बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको LED हेडलाइट्स युवाओं को खूब पसंद किया जा रहा है इसमें LED टर्न इंडिकेटर हैं। दोनों बाइक्स में स्ट्रीट-स्टाइल हैंडलबार, अट्रैक्ट फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट डिजाइन और बेहतरीन पैकेजिंग मिलती है। इसके साथ ही आपको इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है, जो फ्यूल कैपेसिटी, गियर पोजिशन, कूलेंट टेंपरेचर, रियल-टाइम और एवरेज फ्यूल इकॉनमी, ट्रिप मीटर, क्लॉक और अन्य फीचर्स मिल जाते है। यामाहा MT-03 और MT-25 का वजन 167 किलोग्राम है, जो इनके रायवल की तुलना में काफी हल्का है। इससे इनका पावर-टू-वेट रेशियो बेहतर होता है, जिसका मतलब है कि ये बेहतर प्रदर्शन देती है।

MT-03 का इंजन पावरट्रेन

यामाहा MT-03 में 321cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल जाता है, जो DOHC सेटअप के साथ 41.4 bhp की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच शामिल है। भारत में, MT-03 केवल दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और मिडनाइट सियान में उपलब्ध है।

MT-25 का इंजन पावर

वही MT-25 में 249cc में आपको पैरेलल-ट्विन DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 35bph की पावर और 22.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है इस बाइक में आपको KYB USD फॉर्क्स आगे और KYB मोनो-शॉक जैसे फीचर्स दिए गए है ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क ब्रेक लगे है इसमें डुअल-चैनल ABS मानक के रूप में उपलब्ध है।

यामाहा MT-03 और MT-25 अपने शानदार प्रदर्शन, आकर्षक डिजाइन और नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं। ये दोनों बाइक्स उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प हैं, जो नए ग्राहकों के लिए स्टाइल, प्रदर्शन और कीमत के हिसाब से बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Also read : Yamaha MT 15 Bike : 12500 रूपये में मिल रही है, शानदार माइलेज वाली स्पोर्टी लुक बाइक

Xiaomi ने लॉन्च किया Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen), जो देंगे सिंगल चर्च में 35KM की रेंज

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version