Xiaomi ने Electric Scooter 4 Lite का सेकंड जेनरेशन मार्केट में लॉन्च किया है। यह Electric Scooter ज्यादा रेंज के साथ आता है। वही इस स्कूटर में कंपनी ने कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए हैं। यह एक फोल्डिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (folding electric scooter) है। कंपनी ने इसका पुराना मॉडल 2023 में लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बैटरी कैपिसिटी को भी बढ़ाया गया है। यह 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) 4 Lite के नए मॉडल के रेट की जानकारी अभी कंपनी की ओर से सामने नहीं आया है। वही साथ ही इसकी रिलीज डेट घोषित होना भी अभी बाकी है। Xiaomi ने इसके पहले आए मॉडल को 449.99 यूरो में लॉन्च किया था। संभावना है कि कंपनी इससे ज्यादा ही कीमत में नए मॉडल को रिलीज करेगी।
सिओमी (Xiaomi) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) 4 Lite के 2nd Gen के फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर कुछ अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आता है। बैटरी कैपिसिटी को बढ़ाया गया है। जिससे कि स्कूटर (Scooter) में ज्यादा रेंज मिलती है। नए मॉडल में कंपनी ने 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देती है। इसमें स्पीड के लिए तीन मोड दिए गए हैं। स्कूटर (Scooter) में वाकिंग मोड भी दिया गया है। जिससे कि इसे पैदल भी दौड़ाया जा सकता है। इसमें 300 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) लगी है।
रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज (Single Charge) में 25 किलोमाटर तक जा सकता है। यह रेंज इसके पहले आए मॉडल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। पुराने मॉडल में कंपनी ने 20 KM की रेंज दी थी। Scooter में 9600mAh की बैटरी लगी है। यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इसके अलावा स्कूटर (Scooter) में E-ABS, ड्रम ब्रेक भी हैं। यह 10 इंच के न्यूमेटिक टायर्स के साथ आता है। इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले (Integrated Display) मिलता है। जिस पर स्पीड और बैटरी लेवल को देखा जा सकता है। इसका वजन 16.2 किलोग्राम है। पुराने मॉडल की तुलना में यह थोड़ा भारी है। यह 100 किलोग्राम तक लोड को सपोर्ट कर सकता है।