crossorigin="anonymous">

भारत में X200 FE फोन होगा लॉन्च, परंतु यही फोन चीन में आ रहा है Vivo S30 Pro Mini नाम से

X200 FE : इन दिनों कॉम्पैक्ट फोंस एक बार फिर ट्रेंड में हैं और कई ब्रांड्स इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। Vivo पहले ही अपना कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप Vivo X200 Pro Mini पेश कर चुकी हैं। यह फोन S30 Pro Mini नाम से पेश किया जाएगा। खबर के अनुसार यह फोन भारत में Vivo X200 FE नाम से लॉन्च हो सकता है।

Vivo S30 Pro Mini लॉन्च कंफर्म

– यह फोन महीने के आखिर तक चीन में लॉन्च करने की बात चल रही है परंतु इसकी सटीक तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।

– Vivo S30 के लाइन अप में काम से कम दो मॉडल-(1) Vivo S30 (2) Vivo S30 Pro Mini और भी शामिल होंगे।

– Vivo के एग्जिक्यूटिव के अनुसार, Vivo S30 Pro Mini में Pro मॉडल की ताकत होगी लेकिन मिनी फॉर्म फैक्टर भी देखने को मिलेंगे।

– Vivo के प्रोडक्ट वीपी Ouyang Weifeng ने Weibo पर Vivo S30 Pro Mini के लॉन्च की घोषणा की है। परंतु इस एग्जिक्यूटिव ने Vivo S30 सीरीज को लेकर कोई घोषणा या जानकारी पेश नहीं की है।

– पहली बार Vivo की S-सीरीज़ में कोई कॉम्पैक्ट फोन को शामिल किया जा रहा है।

इस फोन को लेकर कुछ खास खूबियां बताते हैं

– छोटे फॉर्म फैक्टर के बावजूद भी इस फोन में 6,500mAh की बहुत बड़ी ब्लू-ओशन बैटरी दी जाएगी।

– डिस्प्ले में इसमें , स्टैंडर्ड Vivo S30 में 6.67-इंच का बड़ा डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन बॉडी देखने को मिलेगी और साथ ही इसमें 6,500mAh बैटरी भी देखने को मिलगी।

– और तो और Vivo X200 Pro Mini मैं जो डिस्प्ले होगा वो Vivo S30 Pro Mini के समान होगा। परन्तु Vivo S30 Pro Mini की जो डिस्प्ले है वह 6.31-इंच है।

– सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट और स्लिम बेजल्स साफ नजर आ रहे हैं।

Vivo की S- को ग्लोबल मार्केट में V-सीरीज के तौर पर नए तरीके से किया किया जाता है अर्थात रे ब्रांड करके पेश किया जाता है। खबर के अनुसार ऐसा सुनने में आया है कि Vivo S30 Pro Mini को भारत में Vivo X200 FE के नाम से लॉन्च किया जाएगा और कह रहे हैं कि इस फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दिया जा सकता है, फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ डुअल 50MP कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है और Vivo X200 FE / S30 Pro Mini में 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिए जाने की पूरी- पूरी संभावना है।

जून के अंत तक या जुलाई की शुरुआत में भारत में Vivo X200 FE फोन को लॉन्च करने की उम्मीद है। परंतुयह फोन Vivo X200 Pro Mini का थोड़ा कम स्पेसिफिकेशन वाला वर्जन होगा। जिसे चीन में CNY 4,699 (लगभग ₹55,800) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

इंडिया का पहला Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर वाला फोन, 26 मई को होगा लॉन्च और चलेंगे स्मूथ हेवी गेम

गांव में बढी Jio की डिमांड: भारत में इंटरनेट को लेकर बहुत डिमांड हो रही है, जिसमें jio का दबदबा बरकरार

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version