crossorigin="anonymous">

“Article 370” और Crakk में किस फिल्म ने मारी बाजी, जाने किस फिल्म ने दुसरे दिन कितनी की कमाई

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस समय यामी गौतम की फिल्म “Article 370” और विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘ दोनों ही सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और यह एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रही है, लेकिन कमाई के मामले में कौन सी फिल्म किसके आगे निकलने वाली है आज आपको बताने वाले हैं।

‘Crakk जीतेगा तो जिएगा‘ vs “Article 370”

दोनों ही फिल्मों का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते थे। अब ऐसे में फेंस दोनों ही फिल्में की कमाई के बारे में भी जानने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं कि “Article 370” (आर्टिकल 370) और ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘ दूसरे दिन में कितना कारोबार करने में कामयाब रही है।

दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े

वही इन दोनों ही फिल्मों के दूसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो, आर्टिकल 370 ने अपने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड रुपए का कारोबार किया है, इसके साथ ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘ ने दूसरे दिन 2.77 करोड रुपए का कलेक्शन किया है।

दोनों फिल्मो की कमाई रही ओसत

पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्मों की कमाई दोनों की ही औसत रही है, “Article 370” ने रिलीज के दिन 5.9 करोड़ का कारोबार किया है तो वहीं ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘ ने अपनी ओपनिंग डे पर 4.5 करोड रुपए की कमाई की है। इस तरह से आर्टिकल 370 की कमाई पहले दिन के मुकाबले उछाल आया, लेकिन फिर एक दूसरे दिन की कमाई में पीछे रही।

क्या मिलेगा छुट्टियों का फायदा

इस समय रविवार छुट्टियों का दिन आ रहा है, ऐसे में क्या यह कमाई के मामले में फिल्में आगे निकल पाएगी, यह कहना अभी मुश्किल है। वही आर्टिकल 370 के आगे ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा‘ शायद ही बराबरी कर पाएगी। हालांकि मेकर्स को उम्मीद है की, फिल्म संडे के दिन ठीक-ठाक कमाई करने वाली है और संडे के दिन लोग इसे देखने भी आने वाले है।

फिल्म में मुख्य किरदार

“Article 370” में मुख्य किरदार यामी गौतम निभा रही है तो, वही क्रेक मैं आपको नोरा फतेही और विद्युत जामवाल अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं, दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। अब आने वाले समय में पता चलेगा कि, यह दोनों कितना कमा पाती है।

Share This Article
Leave a comment