हाल ही में दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने बीते महीने यानी मई, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है आपको बता दे, पिछले महीने में फॉक्सवैगन वर्टस कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है। इस लिस्ट में फॉक्सवैगन वर्टस सालाना आधार पर 1.29 % की गिरावट के साथ कुल 1,610 यूनिट कार की बिक्री की है। वही बिक्री की इस लिस्ट में फॉक्सवैगन टाइगुन दूसरे नंबर पर रही है। फॉक्सवैगन टाइगुन ने इस दौरान 5.19 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,561 यूनिट कार की बिक्री की है। ऐसे में आइए जान लेते है, इन कारों और फीचर्स, पॉवरट्रेन और कीमत के बारे में जान लेते है।
कार का पावरट्रेन
इस कार की पॉवरट्रेन की बात करे तो फॉक्सवैगन वर्टस में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाता है जो 115bph की अधिकतम पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 150Bph की अधिकतम पावर और 250nm का पीक टॉर्क जनरेट करते है इस कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके साथ ही कार में 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 18.12 kmpl और 1.5-लीटर डीसीटी वेरिएंट में 18.67 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।
सेफ्टी फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करे तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एलईडी हेडलैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिल जाते है इसके साथ ही कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। इंडिया के मार्केट में फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होने वाला है इसके साथ ही कार को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी कीमत की बात करे तो करीब 11.56 लाख रुपये से शुरू होती है जो 19.41 लाख रुपये तक जाती है।
Also read : Free Silai Machine Yojana 2024 : फ्री सिलाई योजना में रजिस्ट्रेशन व ट्रेनिंग के लिए यहाँ से करे आवेदन, चैक करे डिटेल्स
बाजार में आ गया Maruti Jimny का धाकड़ SUV कार, थार को मार्केट से कर देगा बाहर