Vivo S30 Pro Mini स्पेसिफिकेशंस हुई लीक,अब 50MP कैमरा से लैस होगा
Vivo S30 Pro Mini : अब Vivo कंपनी फिर एक बार अपने नए S-सीरीज स्मार्टफोंस की लॉन्चिंग की स तैयारी में लगी हुई है। नई खबर के अनुसार कंपनी 2025 में चीन में Vivo S30 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Vivo S20 और S20 Pro के सक्सेसर ही होंगे।
इस बार कंपनी एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन (Vivo S30 Pro Mini) भी लाने की योजना बना रही है, जिसे Vivo X200 Pro Mini का सस्ता साधन बताया जा रहा है और तो और दिलचस्प बात यह है इस बार Vivo S21 नहीं बल्कि Vivo S30 सीरीज के नाम से इस लाइनअप को पेश कराएगी।
फीचर्स Vivo S30 Pro Mini (लीक)
टिप्स्टर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन के कई खास स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए है सूचना के अनुसार इस डिवाइस ( फोन )को Vivo S30 Pro Mini के नाम से पेश किया जा सकता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
जानकारी के मुताबिक Vivo S30 Pro Mini में 6.31-इंच का फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन (2640 x 1216 पिक्सल) को सपोर्ट करने में भी मदद करेगा। इसकी स्मूथ डिस्प्ले के कारण यह फोन मीडिया गेमिंग व अन्य कार्य के लिए बहुत अच्छा परिणाम देगा।
बैटरी और चार्जिंग :- कंपनी ने इस कंपैक्ट डिवाइस में भी बैटरी को लेकर कोई समझौता नहीं किया है, फोन में 90 वोट की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज करने में मदद करेगी। यानी यूजर्स को बैटरी लाइफ के साथ-साथ सुपर फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
कैमरा :- Vivo S30 Pro Mini में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो कि सेल्फी,वीडियो कॉल्स व वेयर सोशल मीडिया के लिए बहुत अद्भुत परिणाम देगा। जबकि रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,50MP का टेलीफोटो लेंस लगाने की संभावना है। यह शानदार कैमरा फोटोग्राफी लवर्स के लिए बहुत शानदार परिणाम देगा।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस :- फोन में आने वाला है MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह Dimensity 9300 Plus का रिब्रांडेड वर्जन होगा। यह चिपसेट मई में डेब्यू कर सकते है और शानदार परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश कर रही है।
Vivo S30 सीरीज
जहां एक ओर Vivo S30 Pro Mini कॉम्पैक्ट और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा और वहीं इसके साथ Vivo S30 स्टैंडर्ड वर्जन भी लॉन्च भी किये जाने की पूरी कोशिश है। इसमें 6.67-इंच की OLED 1.5K डिस्प्ले और अपकमिंग Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट भी देखने को मिल सकती है।
और आखिरी बात आपको बता दे कि vivo की S नंबर सीरीज को भारत में वी-सीरीज के तहत लॉन्च किया जाता है। इसलिए उम्मीद करते हैं कि आने वाले इस मिनी डिवाइस को वी- सीरीज के मॉडल के रूप में भी एंट्री मिल सकती है। अभी हमारे सामने बस लीक खबर ही आई है इसलिए हम भी असल खबर का इंतजार कर रहे हैं।
OPPO A5 Pro 5G Launch, 5800mAh Battery के साथ अब चाहे भिगाओ या फिर गिराओ फिर भी दमदार चलेगा
Asus ने Ai खूबियों के साथ में लॉन्च किए दो लैपटॉप, पावरफुल प्रोसेसर 69,990 रुपयों से स्टार्ट