Vishwakarma Divas Jodhpur पाबूपूरा के वार्ड 70 नगर निगम दक्षिण विश्वकर्मा दिवस पर वायु प्रदूषण से बचाव का कार्य किया
जोधपुर : विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष पर वार्ड नंबर 70 नगर निगम दक्षिण पाबूपूरा जोधपुर में यहां के बूथ अध्यक्ष भाजपा से श्री कमल नायक ने वृक्षारोपण का कार्य किया यहा इस अवसर पर उनके साथ भंवरलाल चिड़ालिया जी भी मौजूद थे। उन्होंने जिस प्रकार देश में और राजस्थान में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वृक्षारोपण किया और साथ ही बहुत सी जानकारियां भी दी।
उन्होंने बताया कि जिस तरह से जीवन में पानी की बहुत जरूरत है इस प्रकार जीवन में पेड़ पौधे और बेहतर वायु की बहुत आवश्यकता है इसलिए हमें समय-समय पर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने युवा पीढ़ी को भी संदेश दिया कि जिस प्रकार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है उसको देखते हुए युवा पीढ़ी आगे आए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।
जिससे कि वायु प्रदूषण से बचा जा सके और प्रदूषण की वजह से जो बीमारियां रोज उत्पन्न होती हैं उनसे बचा जा सके। उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया और समय-समय पर उन पेड़ पौधों में पानी डालने व खाद की पूर्ति करने का निर्णय भी लिया गया और आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा पेड़ वह लगाते रहेंगे यह भी उनके द्वारा कहा गया।
यह भी पढ़ें :
To Stop Rape India: विमेन मेंटर फोरम ने भारत में बलात्कार को रोकने के लिए सुधारो पर आयोजित की चर्चा