crossorigin="anonymous">

VinFast  लॉन्च करने जा रहा अपना Klara S Electric Scooter, जो देगा 194Km रेंज

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

VinFast : इस समय भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो की, एक से बढ़कर एक रेंज प्रदान कर रहे हैं और परफॉर्मेंस में भी काफी बेहतर बताए जाते हैं। इसी कड़ी में अब VinFast इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड ने भी अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Klara S रजिस्टर करवाया है, जिसको अब लॉन्च करने की कंपनी तैयारी करते हुए देखी जा सकती है। आइये जानते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ खास बातें।

VinFast Klara S

VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी बेहतर मोटर दी जाती है, जो कि आपको काफी ज्यादा पिक पावर निकालने में सक्षम है। बता दे की इसकी मोटर 1.8kW की नॉमिनल व 3kW की पीक पावर मिलता है। इसके साथ इसकी रेंज की बात की जाए तो इसकी रेंज भी काफी ज्यादा देखने को मिलेगी। साथ ही यह स्कूटर 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक प्रदान करने में सक्षम होगा। इस स्कूटर की स्पीड और टीवीएस आइक्यूब की स्पीड एक जैसी ही बताई जा रही है, वहीं VinFast, 3.5kWh LPF बैटरी पैक का उपयोग करता है और tvs लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है।

VinFast Klara S Specification

COLORS.Black, red, white, blue, matte black
batterie: LFP batteries
STANDARD CHARGING TIME.3h
Rang –194km
Price –1.4 lakh

194 किलोमीटर की लंबी रेंज

इस स्कूटर में आपको 3.5 किलो वाट LPF  की बैटरी मिलती है जो, की एक बार पूरा चार्ज होने पर 194 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करने में सक्षम है। इसके साथ ही स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिलता है जो, की मात्रा 5 घंटे में ही इस की बैटरी को पूरा चार्ज कर देता है।

Vinfast Klara S प्रीमियम फीचर

Vinfast Klara S में कई प्रीमियम फीचर मिलने वाले है, इसमें आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस फीचर मिलेगे, जो की स्कूटर को आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इसमें एक बड़ी 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते है। इसमे स्मार्ट कनेक्शन सिस्टम के साथ eSIM का भी फीचर मिल जाता है। इसके एडवांस फीचर आपको प्रीमियम व लक्ज़री लुक प्रदान करते है।

सेफ्टी फीचर

Vinfast Klara S को सेफ्टी फीचर के साथ बनाया गया है, इसमें व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, ऑन/ऑफ कण्ट्रोल सिस्टम व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर दिए है जो इसकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते है। अगर आपको एक प्रीमियम इ-स्कूटर की तलाश है तो Vinfast Klara S आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा।

कीमत व लांच डेट

VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.40 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत के साथ आ सकता है। वही इसका मुकाबला मोजुदा Ola S1 प्रो, TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak और Hero Vida V1 जेसे स्कूटर के साथ देखा जा सकता है। इसे कम्पनी इस साल के आखिर तक लांच करने वाली है।

Share This Article
Leave a comment