crossorigin="anonymous">

उत्कर्ष कोचिंग की फिर बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने की छापेमारी, Utkarsh Classes

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उत्कर्ष कोचिंग की फिर बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने की छापेमारी, Utkarsh Classes

Rajasthan: की उत्कर्ष कोचिंग एक बार फिर विवादों में है आपको बता दें कि उत्कर्ष कोचिंग में कुछ समय पहले यानी 15 दिसंबर 2024 को गैस लीक जो शुरुआती दावा माना जा रहा था उसके कारण 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स है बेहोश हो गए थे उसके बाद उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उस मामले की नगर निगम जांच पड़ताल की थी और उत्कर्ष कोचिंग को क्लीन चिट दे दी थी।

लेकिन अभी जो मामला सामने आ रहा है वह कोचिंग के केंद्र पर देश भर में इनकम टैक्स ने छापेमारी की है आपको बता दें कि सुबह करीब 6:00 बजे जयपुर जोधपुर कोटा इंदौर प्रयागराज सहित अधिकतर केंद्रों पर अलग-अलग टीम पहुंची है जैसे ही इनकम टैक्स अधिकारी कोचिंग सेंटर में पहुंचे तो वह क्लासेस से बच्चों को बाहर निकाल कर सभी डॉक्यूमेंट्स जप्त कर लिए।

जानकारी मिली उसके अनुसार जोधपुर के 16 और जयपुर इंदौर प्रयागराज के एक-एक ठिकानों पर आयकर विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं अचानक हुई कार्रवाई से कोचिंग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया लगातार आयकर विभाग की टीम है जो जांच पड़ताल में लगी हुई है।

उत्कर्ष कोचिंग के जयपुर सेंटर में 15 दिसंबर 2024 को 10 से ज्यादा स्टूडेंट बेहोश हो गए थे घटना के बाद स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा भी किया था और रात भर छात्र नेता स्टूडेंट के साथ में डालने पर बैठे रहे हालांकि इस पूरे मामले में नगर निगम की जान से टीम ने दावा किया था कि केंद्र में कुछ नहीं मिला है और इसके साथ ही बच्चों ने भी बताया था कि मिर्ची की गंद के कारण परेशानी हुई थी।

यह खबर भी पढ़ें :

Rajasthan news:बॉलीवुड की यह अदाकारा राजस्थान को प्रमोट करने की चाहत रखती हैं, जयपुर से खास जुड़ाव।

What to do if you have a sore throat, गले में खराश होना, गला बैठ जाने पर, जाने घरेलू उपाय

Share This Article
Leave a comment