crossorigin="anonymous">

Urine Problem Alert: पेशाब करने के तुरंत बाद पेशाब लगता है तो सावधान

Urine Problem Alert: पेशाब करने के तुरंत बाद पेशाब लगता है तो सावधान

अगर पेशाब करने के तुरंत बाद पेशाब करने की इच्छा होती है तो आईए जानते हैं क्या हो सकती है इनकी वजह-
ध्यान दीजिए अगर आपके शरीर में कोई बदलाव आता है तो इसे भूलकर भी ना करें नजर अंदाज। इसे हो सकती है गंभीर बीमारियां। अगर आप अभी इसी तरह की बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं तो आपको भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

Urine Problem : शारीरिक बदलाव आने में पेशाब बार-बार आना भी शामिल है। अगर पेशाब करने के बाद भी आपको पेशाब करने की इच्छा होती है तो इसे बोलकर भी नजर अंदाज नहीं करें क्योंकि इससे आपको गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है तो लिए हमें विस्तार पूर्वक जानेंगे की पेशाब बार-बार क्यों आता है और इसका कारण भी जानेंगे।

1. अतिसक्रिय मूत्राशय (ओएबी) :

आपको अतिसक्रिय मूत्राशय के कारण बार-बार पेशाब आ सकता है इसे ओवर एक्टिव ब्लैडर भी कहा जा सकता है ऐसी स्थिति में ब्लैडर की मांसपेशियां सिकुड़ने लगती है इस वजह से आपको बार-बार पेशाब आने लगता है अगर आपके पेशाब बार-बार आता है तो जल्द ही चिकित्सा केंद्र में जांच करवाएं

2. प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना :

पुरूषों में प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने की अत्यधिक शिकायत रहती है प्रोस्टेट हार्मोन का लेवल बढ़ता है जिनके कारण यूरिन का फ्लो रुकने लगता है जिनके कारण ब्लैडर ओवरफ्लो होने लगता है जिनके कारण व्यक्ति को बार-बार पेशाब करने की इच्छा रहती है।

3. मूत्र मार्ग में होने वाला बैक्टीरियल संक्रमण :

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) के कारण आपको बार-बार पेशाब लगने की संभावना रहती है। आपको बता दे की ऊटी से ब्लैडर में जलन और सूजन हो जाती है जिसकी वजह से बार-बार पेशाब आना महसूस होता है।

4. प्रेगनेंसी :

कई बार प्रेगनेंसी में भी बार-बार पेशाब आना महसूस होता है क्योंकि भूर्ण में शिशु का वजन बढ़ाने की वजह से भी जोर पड़ता है जिसकी वजह से बार-बार पेशाब आना महसूस हो सकता है।

ब्लैडर को कैसे रखें स्वस्थ :

ब्लैडर को स्वस्थ रखने के लिए हमें विभिन्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे-

नशे की लत को कम करना
धूम्रपान कम करना
एक्सरसाइज को शामिल करें
चीनी व नमक का सेवन कम करें
चिंता कम करें

सावधान: अगर आपके स्वास्थ्य को लेकर समस्या है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है।

यह खबर भी पढ़ें :

arthritis pain symptoms of arthritis pain, गठिया का दर्द क्यों होता है, घटिया दर्द के लक्षण, उपाय

What to do if you have a sore throat, गले में खराश होना, गला बैठ जाने पर, जाने घरेलू उपाय

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version