UPSC Topper Success Story: हरियाणा की शिवानी पांचाल ने Upsc में 54वीं रैंक हासिल कर मिसाल कायम की
UPSC Topper Success Story: हरियाणा की रहने वाली शिवानी पांचाल ने यूपीएससी टॉपर बनकर एक मिसाल कायम की है। इससे पहले शिवानी ने हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा भी पास कर ली थी।जब शिवानी 4 साल की थी तब उनके पापा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शिवानी की मां आंगनवाड़ी में जॉब करती है। आईए जानते हैं की यूपीएससी क्लियर करने के पीछे शिवानी की कहानी रही है।
Upsc Topper शिवानी पांचाल का संघर्ष
यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा 2024 का फाइनल रिजल्ट आए हुए काफी सप्ताह हो चुके हैं लेकिन अभी भी अपने होंसले को संघर्ष की ओर से सफलता की इबादत लिखने वाले यूपीएससी विद्यार्थियों की कहानी सामने आ रही है।
विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाली ऐसी ही कहानी हरियाणा की रहने वाली शिवानी पांचाल की है। शिवानी हरियाणा की मंजरी गांव की रहने वाली है। शिवानी ने पहले हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा पास की, इसके बाद यूपीएससी टॉपर भी बन गई। उन्होंने यूपीएससी 2024 में 54वीं रैंक हासिल कर एक मिसाल कायम की है।
बचपन में पिता की मौत
आपको बता दें कि जब शिवानी 4 साल की थी तभी उसके सिर से अपने पापा का साया उठ गया था। पापा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद मां ने ही बच्चों को पाला-पोषा है, शिवानी की मां आंगनवाड़ी में जॉब करती है।
शिवानी ने हरियाणा की सिविल सर्विस के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा भी क्लियर की है आपको बता दें की शिवानी ने बिना किसी कोचिंग के upsc क्लियर किया है। वह फिलहाल गुड़गांव में ट्रेनिंग ले रही है उन्हें झज्जर के डीसी के साथ अटैच किया गया है और HCS की ट्रेनिंग के पीछे उनका सिलेक्शन यूपीएससी में हो गया है।
शिवानी पांचाल की पढ़ाई
शिवानी पांचाल ने शुरुआती पढ़ाई अपने गांव के चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल से पूरी की है। वह बचपन से ही एक होनहार स्टूडेंट थी। शिवानी ने स्कूलिंग के बाद NIT कुरुक्षेत्र से बीटेक किया। बीटेक करने के बाद वह कॉरपोरेट सेक्टर में चली गई। उन्होंने बताया कि प्राइवेट कंपनी में काम करने से मुझे एहसास हुआ कि मैं वह नहीं कर पा रही हूं जो वास्तव में मुझे करना चाहिए था इसके बाद उन्होंने अपना बचपन का सपना पूरा करने की ठानी। और उसे पूरा कर दिखाया।
यूपीएससी टॉपर करने वाली शिवानी ने बताया कि उनके पिता दिलबाग सिंह का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था इसके बाद परिवार को उनकी मां सविता में संभाला। शिवानी के चाचा नरेश कुमार ने भी उनकी पढ़ाई में काफी सहयोग किया व चाचा नरेश भी हरियाणा पुलिस में कार्यरत है।
School Holiday: राजस्थान में सभी सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टियां घोषित
Scooty Yojana 2025: दिव्यांगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भजनलाल सरकार दे रही है मुफ्त स्कूटी