TVS मोटर इंडिया ने हाल ही में अपना iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। आपको बता दे, कम्पनी अपने ‘एक्टिव सर्विलांस’ के लिए स्कूटर वापस ला रही है। 10 जुलाई 2023 और 9 सितम्बर 2023 के बीच मैन्युफैक्चर यूनिट वापस लाई गयी है कम्पनी ग्राहकों तक रिकॉल यूनिट के ब्रिज ट्यूब टेस्टिंग कर रही है और इसकी हैंडलिंग ठीक से काम कर रही है या नहीं। अगर इसमें किसी भी तरह के कमी है तो कंपनी चैकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लेगी।
TVS ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 3 नए वेरिएंट लांच किए है जिसमे एक नया 2.2 kWh बैटरी पैक ऑप्शन है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये है इसके बाद में एक iQube ST है, जिसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ में आता है इसमें एक 3.4kWh यूनिट और दूसरा 5.1kWh यूनिट की बैटरी लगी हुई है जिसकी कीमत 1.55 लाख और 1.83 लाख रूपये तक है।
TVS iQube ST का 3.4kWh वेरिएंट दो घंटे और 50 मिनट में 0-80 % चार्जिंग समय के साथ 100 किमी तक की रेंज देता है वही इसमें 5.1 kWh वैरिएंट अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी पैक दावा किया गया है जो एक बार चरक करने पर 150 किमी तक की दूसरी तय कर्म में सक्षम है वही 5.1 kWh बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है।
32 लीटर बूट स्पेस
iQube ST में 7-इंच कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, TPMS, कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर बूट स्पेस मिल जाता है इसके साथ ही इसमें 5.1 kWh वैरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है, जबकि 3.4 kWh वैरिएंट 78 किमी. प्रति घंटे तक आता है। यह दोनों वैरिएंट चार कलर ऑप्शन में कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू उपलब्ध हैं।
5 इंच की कलर TFT स्क्रीन
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच की TFT स्क्रीन दी गयी है इसमें व्हीकल एक्सीडेंट और टो अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और 30- लीटर तक का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स मिलते है।