crossorigin="anonymous">

TVS अपाचे का RTR 160 और RTR160 4V ब्लैक कलर के एडिशन में लांच, 159cc का इंजन के साथ में ढेर सारे फीचर्स, जानिए कीमत

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TVS मोटर इंडिया की तरफ से हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 160 4V को ब्लैक कलर के एडिशन ऑप्शन में लांच किया है। अपाचे RTR 160 की कीमत 1,20,420 रुपए और RTR 160 4V की कीमत 1,24,870 रुपए तक रखी गयी है।

दोनों बाइक ब्लैक कलर की थीम पर बेस्ड है। Apache RTR 160 में आपको हेडलाइट काउल, टैंक, साइड पैनल और एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है इस बाइक के टेंक पर लगा हुआ TVS का लोगो भी ब्लैक कलर में दिया गया है दोनों बाइक के ब्लैक कलर वाले मॉडल्स में दिए गए रेड कलर वाले एडिशन की तरह को कोई ग्राफिक्स नहीं दिए गए है।

TVS Apache RTR 160 का मार्केट में मुकाबला Bajaj Pulsar N150, हीरो Xtreme 160R, यामाहा FZ-S Fi V3.0 और Honda SP160 जैसे बाइक से हो सकता है। वही TVS Apache RTR 160 4V मुकाबला इंडिया में सुजुकी Gixxer, हीरो Xtreme 160E 4V, यामाहा FZ-S Fi V4 और बजाज पल्सर N160 से होगा।

TVS Apache RTR 160 4V एंड RTR 160 में अंतर

TVS के इन दोनों वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स में ज्यादा चेंजेज नहीं किया गया है TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है वही इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, रेन और स्पोर्ट दिए गए है।

इंजन अर्बन और रेन में मोड में 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड में 103 kmph और स्पोर्ट मोड में 114 kmph है।

ब्रेकिंग, सस्पेंशन और फीचर्स

कंफर्ट राइडिंग के लिए दोनों बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं, जबकि RTR 160 के रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और RTR 160 4V में एडजस्टेबल एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए RTR 160 4V में दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि RTR 160 के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

दोनों बाइक में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है जबकि RTR 160 के रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और RTR 160 4V में एडजस्टेबल का मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है वही ब्रेकिंग के लिए इसमें व्हील पर डिस्क ब्रेक लगे हुए है जबकि RTR 160 के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दोनों मिल जाते है। दोनों ही बाइक्स में कंपनी का स्मार्ट एक्सकनेक्ट फीचर्स दिया गया है और साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और क्रैश अलर्ट सिस्टम मिल जाता है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment