crossorigin="anonymous">

Harley-Davidson Iron 883 को टक्कर देने के लिए Triumph ने लॉन्च की अपनी Scrambler 1200X

Scrambler 1200X : आज के समय में युवाओं द्वारा कई तरह की लग्जरी बाइक को पसंद किया जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Harley-Davidson मानी जाती है, लेकिन अब इस बाइक को भी टक्कर देते हुए एक बाइक मार्केट में नजर आ रही है, जिसे हाल ही में Triumph कम्पनी द्वारा लांच किया गया है। आपको बता दे की Triumph द्वारा Triumph Scrambler 1200X को लॉन्च किया है, आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से,,,

Triumph New Bike Scrambler 1200X Launched

ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ  द्वारा इस फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर का एक बेहतरीन किफायती वर्शन भारत में लॉन्च किया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसका लुक अन्य बाइक से काफी अलग है, जो पसंद आ रहा है। इसमें कम कीमत के साथ काफी बेहतर फीचर्स मिले रहे है। इसे फुली इंपॉर्टेंट SPU मॉडल के तौर पर बनाया गया है।

Scrambler 1200X specifications –

Seat height:870 mm
Fuel tank capacity:16 L
Max Power,      90 PS @ 7250 rpm
Max Torque,     110 Nm @ 4500 rpm
Fuel Consumption                          4.4
CO2 Figures                       105
Price: start         12 Lakh

Scrambler 1200X न्यू लुक और डिजाईन

Triumph Scrambler 1200X में कई बदलाव देखने को मिलते है, जो इसे और अधिक बेहतर बनाते है, इसमें आपको 1200 एक्स में 820mm सीट हाइट दी जा रही है। वही इसमें नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मार्ज़ोची मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एडजस्टेबल सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही इसमे टॉप-स्पेक 1200nc ट्रिम में ब्रेम्बो एम50 ब्रेक कैलिपर्सदिए जा रहे हैं।

Scrambler 1200X पॉवरफुल इंजन

Triumph Scrambler 1200X में काफी ज्यादा पोवेरफुल्ल इंजन मिलता है, जो की Harley-Davidson को भी टक्कर देता है। इसमे 1200cc का पैरेलल-ट्विन, 270-डिग्री क्रैंक वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल किया गया है, जो की आपको काफी अधिक शक्ति प्रदान करने में सक्षम है। यह 89bhp और 110 Nm आउटपुट प्रदान करता है, जिसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

डिजाइन और फीचर्स

फीचर्स की बता करे तो इसमे आपको तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन सैफायर ब्लैक, कार्निवल रेड और ऐश ग्रे मिलता है, यह तीनो ही कलर काफी आकर्षक है। इसके साथ इसमे आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में पांच राइडिंग मोड के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। वही Triumph Scrambler 1200X में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिसका वजन 228 किलो है।

रियर वायर-स्पोक एल्यूमीनियम व्हील

Triumph Scrambler 1200X में इस बार 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर वायर-स्पोक एल्यूमीनियम व्हील दिया गया है, जो 90/90 फ्रंट और 150/70 रियर ट्यूबलेस टायर के साथ आता हैं।

Scrambler 1200X की भारत में कीमत                    

भारत में Triumph Scrambler 1200X की कीमत देखि जाये तो, इसकी शुरूआत 12 लाख 13,000 रुपये से होती है, इसके साथ ही इसकी अधिक जानकारी आप अपने Triumph के नजदीकी शोरूम से ले सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version