Tomato : इतना ऊपर जाने के बाद भाव अचानक गिरा नीचे टमाटर के | ताजा रेट जानकर हर कोई खुश |
टमाटर के भाव बढ़ने की वजह से हर किसी के घर से मानो टमाटर गायब हो गया | टमाटर के भाव कहीं ₹160 तो कहीं ₹200 किलो बिक रहे हैं |
मणिपुर दरिंदगी का केस CBI को सौंपा वायरल वीडियो बनाने वाला फोन https://pgsnews.com/manipur/
टमाटर के भाव बढ़ने की वजह से हर किसी के घर से मानो टमाटर गायब हो गया | टमाटर के भाव कहीं ₹160 तो कहीं ₹200 किलो बिक रहे हैं | केंद्र सरकार के द्वारा लगातार टमाटर के भाव कम करने की कोशिश जारी है | बताया जा रहा है कि NCF के साथ एक समझौता हुआ जिसमें नवोदित इकॉमर्स कंपनी मैजिक पिन ने ₹70 प्रति किलोग्राम टमाटर बेचने शुरू किए हैं |
बताया जा रहा है | कि शुक्रवार को कंपनी ने एक बयान में कहा था | कि सरकार द्वारा समर्पित एनडीसी पर रजिस्टर्ड ऑनलाइन विशेष कुछ प्लेटफार्म पर यह टमाटर खरीदेंगे | इस व्यवस्था से दिल्ली एनसीआर और कुछ विशेष शहरों में ऑनलाइन मैजिकपिन ऐप, पेटीएम, फोनपे पिन कोड और मायस्टोर से खरीद सकते हैं | इस प्रकार की सूचना दी गई है |
सपने में पैसा देखना शुभ है या अशुभ https://youtu.be/xefwUZ2x2RY
मौसम की इस मार की वजह से इंसानों से ज्यादा सब्जी ज्यादा बीमार नजर आ रही है | टमाटर पहले से ही लाल था |
इसके चलते हो उत्तर भारत में टमाटर ₹200 किलो तक चले गए | खराब मौसम की वजह से प्याज अदरक है | जो जमीन में उगाई जाने वाली सब्जी हैं | टमाटर ने उनको भी पीछे छोड़ दिया पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शहीत देश के कुछ राज्यों में लगातार बारिश हो रही है | जिसकी वजह से बहुत से फसलों को भी नुकसान हुआ है | और इसका असर टमाटर पर देखने को मिला .