Today Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त, इस दिन क्या करें खरीदारी
आज है गुरु पुष्य नक्षत्र यह ऐसा दिन है जब किसी भी तरह की खरीदारी , निवेश और नए काम की शुरुआत की जा सकती है। यह खुद में एक शुभ मुहूर्त होता है जिससे पूरे दिन सुविधा के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं जिसके लिए समय देखने की जरूरत नहीं। गुरु पुष्य नक्षत्र के बाद भी दीपावली तक 31 अक्टूबर तक शुभ योग बना रहेगा। जिस कारण पूरे हफ्ते खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे।
गुरु पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने की परंपरा खास होती है क्योंकि बृहस्पति देव की धातु सोना है। मान्यता है कि सोना सुख समृद्धि और आरोग्य तथा कुशल जिंदगी लेकर आता है। इस योग में कपड़ा, सोना, बर्तन, चांदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद सकते हैं। इसमें खरीदा गया व्हीकल लंबे समय तक चलता है जिससे फायदा भी बहुत मिलता है। इस योग में नए बिजनेस में नौकरी की शुरुआत भी बहुत शुभ मानी जाती है। पुष्य नक्षत्र में फर्नीचर और मशीन की खरीदारी के साथ रियल एस्टेट और फ्यूचर एक्सचेंज में निवेश से बहुत फायदा मिलता है।
पुष्य नक्षत्र के बाद भी अगले 7 दिन खरीदारी के लिए शुभ योग
25 से 31 अक्टूबर तक ग्रह नक्षत्र हर दिन शुभ योग बना रहे हैं। इस योग से अगले 7 दिनों तक खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त होंगे। 25 अक्टूबर को शेयर मार्केट, रियल एस्टेट और फ्यूचर एक्सचेंज में किया गया निवेश से बहुत फायदा हो सकता है। 26 अक्टूबर को पांच शुभ योग में कपड़ा , सोना, चांदी और सजावट का सामान खरीदना शुभ माना गया है। इस योग में रियल एस्टेट के सौदे भी कर सकते हैं।
27 अक्टूबर को चार योग बनने से इस दिन मशीनरी , फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त होगा। 28 अक्टूबर को इंद्र तथा ध्वज योग के अनुसार शेयर मार्केट तथा फ्यूचर एक्सचेंज में निवेश करने से बहुत फायदा मिल सकता है। पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में हर तरह की खरीदारी शुभ मानी गई है।
धनतेरस पर 3 गुना फायदा देने वाला योग
29 अक्टूबर को धनतेरस पर तिथि वार और नक्षत्र से मिलकर त्रिपुष्कर नाम का योग बन रहा है। इस योग में किए गए निवेश से तीन गुना फायदा मिल सकता है। इसमें सोना, चांदी की खरीदारी करने से तीन गुना फायदा मिल सकता है। 30 अक्टूबर को नक्षत्र योग से वाहनों की खरीदारी, स्वार्थ सिद्धि योग से नए कामों की शुरुआत, हर तरह की खरीदारी और निवेश फायदेमंद होगा। 31 अक्टूबर को लक्ष्मी का त्यौहार होने से आर्थिक समृद्धि का दिन है। इस दिन खरीदारी, लेन-देन और नए कार्यों की शुरुआत बहुत ही फलदाई होगी।
यह भी पढ़ें :
Rajasthan Job Vacancy: आचार संहिता लगने की वजह से अटकी भर्तीयां, आयोग से लेनी होगी परमिशन
बढ़ती हुई पेट को चर्बी को कम करने के लिए करे ये काम, कुछ दिनों में दिखेगा फायदा