देश की स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज कंपनी Vivo पहले स्थान पर आ चुकी है। Vivo दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung को पीछे छोड़ दिए है। अब वीवो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच कर दिया है।
Vivo ने हाल ही में अपना फोल्डेबल फोन लांच किया है जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro रखा गया है Vivo का यह फोन जून के अंत तक पूरी तरह मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Vivo का यह फ़ोन एक लाख से भी अधिक कीमत में आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, तो आइए जान लेते है इस फोन में मिलने वाले धांसू फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Vivo X Fold 3 Pro की कीमत
Vivo X Fold 3 Pro मार्च 2023 में चीन में लांच किया गया है। वहां फोन की कीमत 9,999 युआन है, जो लगभग 1.17 लाख रुपये है। इसलिए, भारत में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है। Vivo X Fold 3 Pro को आप फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन भी खरीद सकते है।
Vivo X Fold 3 Pro फीचर्स
Vivo X Fold 3 Pro अपने हिंज मैकेनिज्म में कार्बन फाइबर कील कॉम्पोनेन्ट पर काम करने वाला पहला फोल्डेबल फोन है। Vivo X Fold 3 Pro में आपको 6.53-इंच कवर डिस्प्ले और 8.03 इंच इनर AMOLED LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले मिल जाती है वही दोनों स्क्रीन 2480 x 2200 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन और HDR10+ जैसी सुविधाओं के साथ में आता है इस फोन में आपको ZEISS ऑप्टिक्स दिया गया है।
Vivo X Fold 3 Pro फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज दी गयी है, वीवो के इस स्मार्टफोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-सेंसिंग प्राइमरी कैमरा, 64-मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस से जुड़ी डिस्प्ले दी गयी है। यह सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देता है। इसके अलावा फोल्डेबल फोन में 5,700mAh की बैटरी दी गयी है।