इंडिया के मार्केट में फ़िलहाल Suzuki Access 125 को खूब पसंद किया जा रहा है पिछले साल इस स्कूटर की लाखो यूनिट सेल की गयी थी जो की काफी ज्यादा है। वही suzuki access 125 काफी ज्यादा आधुनिक फीचर्स के साथ में आता है तो आइए जान लेते है इस स्कूटर की डिटेल्स के बारे में जान लेते है।
डिजिटल फीचर्स की सुविधा
Suzuki access 125 में आपको सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर दिया गया है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सक्षम हैं, यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता हैं और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS/व्हाट्सएप अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग और लास्ट पार्क लोकेशन जैसी सुविधाओं का प्रदान करता है।
दमदार इंजन और पॉवर
Suzuki access 125 में आपको 124cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन, यह BS 6, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन हैं जिसे नए मॉडल में अपग्रेड भी किया गया है यह नया इंजन के साथ स्कूटर को अब 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क के साथ आता है वही माइलेज की बात की जाए तो इस स्कूटर द्वारा 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी दावा करती हैं।
Suzuki access 125 की कीमत
इंडिया के मार्केट में यह 4 वेरिएंट में उपलब्ध है वही इनकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 80,000 रूपए से लेकर 1,00,000 रूपए के बीच है। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और यामाहा फ़सिनो 125 जैसे स्कूटर से हो सकता है।