crossorigin="anonymous">

Kia की यह प्रीमियम Sedan, Hyundai Verna को देगी टक्कर, डिजाइन के साथ फीचर्स भी मिलते हैं लग्जरी

भारतीय मार्केट में इस समय SUV गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा देखि जा रही है। ऐसे में Kia कंपनी ने हाल ही में मार्केट में अपनी प्रीमियम Sedan कार को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Kia K5 रखा है। यह इस समय काफी जबरदस्त लुक में नजर आ रही है।

Kia K5 लॉन्च

Kia इस बार इस नई SUV में डिजाइन और नए चेंज लेकर आई है। Kia K5 में आप देख सकते हैं की, पुरानी SUV kia seltos से इसमें काफी मिलते-जुलते फीचर्स भी आपको देखने को मिल जायेगे, लेकिन यह काफी अपडेटेड रूप में नजर आने वाले है।

Kia K5 Specification –

Speed Times0–60-MPH
Engine power , 191-hp 2.5-liter
Transmission8-Speed Automatic
Headlights –LED Headlights
Price –20 Lakh Starting

Kia K5 डिजाइन और फीचर्स

Kia K5 का डिजाइन और इसका टीरियर काफी आकर्षक होने वाला है। वेसे Kia K5 के केबिन में आपको ज्यादा अपडेट देखने को नहीं मिलेगे, बता दें कि Kia K5 लुक और डिजाइन में तो कमाल है ही, साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इइसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जर और कई USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया हैं। इसके साथ ही इसमे स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

पॉवरफुल इंजन

Kia द्वारा अपनी इस नई कार में परफॉर्मेंस के लिए बेहद ही अच्छी क्वालिटी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। आपको इसमें 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षमता है। इसके साथ आपको 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है।

Kia K5 की कीमत

Kia K5 अन्य गाडियों की तुलना में देखा जाये तो, यह काफी कम कीमत के साथ आती है। बता दें कि, Kia K5 की ल़ॉन्चिंग प्राइस कंपनी द्वारा 20.84 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह जल्द ही आपको मार्किट में देखने को मिल जायेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version