crossorigin="anonymous">

Honda की यह दमदार SUV हुई अब GST फ्री, देश के जवानों के लिए कंपनी ने की बड़ी घोषणा

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda द्वारा इस समय अपनी Honda Elevate Suv पर खास ऑफर प्रदान किया जा रहा है। आपको बता दे कि यह ऑफर सशस्त्र बलों के लिए देशभर में दिया जा रहा है। इसके बाद अब देश के जवान इस गाड़ी को बिना GST के खरीद सकते हैं, जिससे कि उनके काफी पैसे की भी बचत होने वाली है।

Honda Elevate

Honda Elevate आपको बता दे की Honda Elevate कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD) के माध्यम से बेचा जाने वाला Honda का यह तीसरा मॉडल होगा, जिसे इस बार शामिल किया गया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हमारे वर्दीधारी नायकों के लिए होंडा एलिवेट की उपलब्धता बढ़ाना एक विशेषाधिकार है। यह पहल हमारे देश की सेवा करने वालों को उच्च गुणवत्ता वाले होंडा उत्पादों तक पहुंच प्रदान करके उनका समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

Honda Elevate Specifications

Max Power,119.35bhp@6600rpm
Max Torque,145Nm@4300rpm
Seating Capacity,5
Boot Space,458 Litres.
Mileage.15.31/ 16.92.

Honda Elevate इंजन पावरट्रेन

Honda Elevate में 5वीं जेनरेशन की सिटी के साथ अपना बेस शेयर शे करती है। यह 1.5-लीटर, नैचुनै रचुली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 6,600rpm पर 119bhp की अधिकतम पावर और 4,300rpm पर 145nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है।इसके साथ ही इसमे 6-स्पीड मैनुमै अलनु गियरबॉक्स या 7-स्टेप वाले CVT ऑटोमैटिमैक ट्रांसमिशन मिलता है।

बेहतर माइलेज

Honda Elevate में माइलेज 15.31 किमी, प्रति लीटर दिया जा रहा है, जबकि ऑटोमैटिमैक ट्रांसमिशन में इसका माइलेज 16.92 किमी तक जाता है। वही बताया जा रहा है, की निर्माता एलिवेट को डीजल इंजन के साथ नहीं बेचेगी।

Honda Elevate Features

Honda Elevate में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स शामिल किये हैं, जिसमे में हाइट एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, सनरूफ, पावर मिरर, क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और विंडो, एलईडी हेडलैंप और लेवल-2 एडीएएस तकनीक जैसी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो, पहले से ही सिटी हाइब्रिड में उपलब्ध हैं।

Honda Elevate Price

Honda Elevate की इस समय भारतीय बाजार में कीमत मिड साइज की SUV में से एक है। इसकी कीमत इस समय लगभग 11.58 लाख से 16.20 लाख के बीच जाती है, जिसे सेना के जवान CSD स्टोर से काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते है।

Share This Article
Leave a comment