हाल ही में Infinix ने Infinix Note 40s 4G की लांच डेट की घोषणा कर दी है लेकिन लांचिंग से पहले इस फोन की डिटेल्स के सामने आ गयी है। जिसने कंपनी की ऑफिशियल साइट पर फोन के फुल स्पेस्फिकेशन सामने आ चुका है। वही Note 40s 4G का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन नोट 40 और नोट 40 प्रो से मिलते-जुलते ही है। वही इस फ़ोन में आपको 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।
दमदार प्रोसेसर और तगड़ा कैमरा
इस फ़ोन में G99 अल्टीमेट चिप दी गयी है जो नॉट 40 को भी पावर देती है। Note 40s 4G पर कैमरा सेटअप थोड़ा अलग है क्योंकि नोट 40 और नोट 40 प्रो पर मिलने वाले तीन कैमरा सेंसर की तुलना में Note 40s 4G फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। हालाँकि इस फ़ोन में 108MP सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है वही फ़ोन में AI लाइटिंग रिंग भी है, जिसे नोटिफिकेशन, कॉल चार्जिंग स्टेटस समेत अन्य कामों के लिए कस्टमाइज किया गया है।
हैवी रैम और दो साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट
इस फ़ोन में 8GB LPDDR4X रैम दिया गया है और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर चलेगा और इसे दो साल तक Android अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच प्रदान किए जाएंगे। इस फ़ोन में Note 40s 4G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट वायर्ड मिल जाता है। इसके अलावा, नोट 40 सीरीज के दूसरे फोन की तरह इसमें भी magCharge तकनीक के साथ 20W वायरलेस साइट के अनुसार, 10 मिनट की चार्जिंग में 5.7 घंटे का कॉलिंग टाइम दिया गया है।
कीमत और कलर ऑप्शन
इस फोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है। लेकिन फिलहाल इंफिनिक्स ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। साथ ही फोन की कीमत के बारे में भी कोई जिक्र नहीं किया गया है। इस फोन ओब्सीडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
Also read : 50MP के सेल्फी कैमरा और 3D कर्व डिस्प्ले वाला Vivo का यह स्मार्टफोन मिल रहा है आधे से भी कम कीमत, यहाँ चैक करे ऑफर और डिटेल्स
12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया OPPO का जबरदस्त फ़ोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक लाजवाब फीचर्स