crossorigin="anonymous">

इंडिया में जल्द लांच हो सकती है ये हाइब्रिड कार, चेन्नई में चल टेस्टिंग से लीक हुई जानकारी

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत में भले ही रेनो इंडिया की कारों की सेल्स कम हो लेकिन कंपनी अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है कंपनी जहां एक तरफ अपनी नई डस्टर की टेस्टिंग कर रही है वही उसने अपनी ऑस्ट्रल हाइब्रिड कार की टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर दी है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान चेन्नई में देखा गया है हालाँकि अब तक इसकी लांचिंग को लेकर के कोई डिटेल्स सामने नहीं है फ़िलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह कार इंडिया में लांच होगी।

4 मीटर से ज्यादा लंबी SUV
Renault Austral को Renault-Nissan की पार्टनरशिप से तैयार किया गया है, ये दोनों ही कारें CMF-CD प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक बड़ी क्रॉसओवर SUV है। वही ऑस्ट्रल के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,510mm, चौड़ाई 1,825mm, ऊंचाई 1,644mm और व्हीलबेस 2,667mm तक है इसमें आपको LED हेडलाइट्स, C-आकार के LED DRL, क्रोम जड़ी ग्रिल, निचली ग्रिल में तीर के आकार के एलिमेंट, 20-इंच के एलॉय व्हील मिल जाता है।

हाइब्रिड इंजन
Renault Austral के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.3-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो 400V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2kWh बैटरी से जोड़ा गया है यह सेटअप 200bph का ऑउटपुर देता यानि की ये कार के पेट्रोल के साथ में बैटरी से दौड़ती है ये ठीक उसी तरह से काम करती है जैसे मारुती की ग्रेंड विटारा काम करती है इस वजह से इसका माइलेज काफी अच्छा है। मारुती की ग्रेंड विटारा में आपको 1200 km का माइलेज मिल जाता है वही सेफ्टी के लिए इसमें ADAS और 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है।

इंटीरियर से लैस होगी कार
Renault Austral के केबिन में आपको 12 इंच की टचस्क्रीन स्क्रीन, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, 9.3-इंच हेड-अप डिस्प्ले, हरमन ऑडियो सिस्टम मिल जाता है इसमें सीट मेटल प्रोफाइलिंग में अट्रेक्टिव क्रीज और कट्स और पीछे कनेक्टेड 3D LED टेल लाइट्स मिल जाती है वही इंडिया के मार्केट में यह लांच होती है तो इसका मुकाबला टाटा हैरियर और XUV700 जैसी गाड़ियों से हो सकता है इसकी शुरूआती कमर 10 लाख रूपये तक है।

Also read : बाजार में आ गया Maruti Jimny का धाकड़ SUV कार, थार को मार्केट से कर देगा बाहर

Kia की यह प्रीमियम Sedan, Hyundai Verna को देगी टक्कर, डिजाइन के साथ फीचर्स भी मिलते हैं लग्जरी

Share This Article
Leave a comment