इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी iVOOMi ने इंडिया में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Lite लांच कर दिया है इसे 6 कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, मून ग्रे, स्कार्लेट रेड, मिडनाइट ब्लू, ट्रू रेड और पीकॉक ब्लू में लांच किया गया है। इस SI लाइट को दो बैटरी ऑप्शन ग्राफीन आयन और लिथियम आयन में खरीद सकते है। ग्राफिक आयन वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए और लिथियम आयन की कीमत 64,999 रुपए की कीमत में आता है।
ग्राफीन आयन सिंगल चार्ज में 75 किमी से भी अधिक और लिथियम आयन सिंगल चार्ज में 85 किमी से भी अधिक की रेंज देता है। कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए EMI का विकल्प भी लेकर के आ गयी है जिसके चलते इस पर मंथली 1,499 रुपए की EMI में खरीद सकते है। आपको बता दे, इंडिया में कंपनी 10 हजार से भी अधिक ई स्कूटर बेच चुकी है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे ERW 1 ग्रेड चेसिस के साथ में तैयार किया गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170mm का ग्राउंड क्लियरेंस देता है वही S1 Lite में 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है जो कि एक पर्याप्त बूट स्पेस है वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB पोर्ट और LED डिस्प्ले स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए है।
iVOOMi S1 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ में आता है। यह लाइट वेट वाले चार्जर और वाटर-रेजिस्टेंट IP67 बैटरी के साथ में आता है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाता है। इसमें एक रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आसानी ने निकालकर चार्ज कर सकते हैं। ग्राफीन वैरिएंट की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा और लिथियम वैरिएंट की 55 किमी प्रति घंटा है। ग्राफीन वैरिएंट 3 घंटे में 50% चार्ज हो जाता है, जबकि लिथियम वैरिएंट सिर्फ 1.5 घंटे में 50% और लगभग 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Also read : NSP Scholarship : यहाँ करे ऑनलाइन आवेदन मिलेगी 75 हजार रूपये की छात्रवृति, जानिए आवेदन की पूरी प्रोसेस
अब मात्र 16,483 में खरीदें ये शानदार Electric Scooter, जो देगा 135KM की शानदार रेंज