भारत में महिंद्रा की SUV की मांग लगातार बढ़ती जा रही है कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय सड़कों पर भौकाल मचाने के लिए जानी जाती है इस SUV ने मई 2024 में अपनी बिक्री के आकड़ों से सबको चौंका दिया है। पिछले महीने मई 2024 में स्कॉर्पियो की जमकर बिक्री हुई है इस स्कॉर्पियो की बिक्री में 92% से ज्यादा सेल डीजल वेरिएंट रही है ऐसे में आइए जान लेते है इसकी डिटेल्स के बारे में जान लेते है।
स्कॉर्पियो डीजल की बढ़ी मांग
मई 2024 में महिंद्रा ने कुल 13,717 स्कॉर्पियो की बिक्री की है। इस बिक्री में 12,611 यूनिट डीजल वैरिएंट की थी और सिर्फ 1,106 यूनिट पेट्रोल वैरिएंट की हुई है। पिछले साल मई 2023 की तुलना में डीजल वैरिएंट की बिक्री में इस साल 4,083 यूनिट का इजाफा हुआ, जबकि पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री में 316 यूनिट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। भारतीय बाजार में डीजल इंजन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, बल्कि एसयूवी सेगमेंट में डिमांड बढ़ी है। महिंद्रा स्कॉर्पियो की मजबूत पावर, सड़क पर बेहतर प्रदर्शन और किफायती डीजल इंजन ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है।
XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV की हुई लांचिंग
महिंद्रा जल्द ही अपनी इवी को लांचिंग की तैयारी में जुटी हुई है इस साल कंपनी अपने XUV700 पर बेस्ड XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लांचिंग कर सकती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी ने टाटा को भी पछाड़ दिया है लेकिन डीजल इंजन वाहन को पूरी तरह से बंद होने में समय लग सकता है इसकी मांग ग्राहकों के बीच तेज होती जा रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने मई 2024 में बिक्री के आंकड़ों को देखते हुए एक बार फिर से साबित हो गया है कि महिंद्रा SUVs भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। ऐसे में जल्द ही महिंद्रा अपने ईवी को लेकर के नया प्लान ला सकती है और डीजल वाहनों का भविष्य क्या होगा ?
Also read : बाजार में आ गया Maruti Jimny का धाकड़ SUV कार, थार को मार्केट से कर देगा बाहर
Honda की यह दमदार SUV हुई अब GST फ्री, देश के जवानों के लिए कंपनी ने की बड़ी घोषणा