crossorigin="anonymous">

Apple यूजर्स के लिए कंपनी ने जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, जल्द से जल्द कर ले यह काम, नहीं तो होगी बड़ी दिक्क्त

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुनिया भर में Apple में अपने iPhone, iPad, Mac और Apple Watch यूजर्स के लिए एक चेतवानी जारी की है। इस सफ्ताह में कंपनी ने अपनी सुरक्षा की दृष्टि के लिए सुरक्षा एजेंसी के माध्यम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में आपको बता दे, जो भी यूजर इस डिवाइस का इस्तेमाल करते है। वह भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने 20 मई के सिक्योरिटी बुलेटिन में इसे सबसे अधिक जोखिम वाला बता है। यह लोगो के लिए सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है और ऐसे में यूजर्स को अपने सॉफ्टवेयर को तुरंत अपडेट करने को कहा है।.

Apple प्रोडेक्ट में कई खमियां देखी गयी है और अलर्ट में कहा गया है कि एक रिमोट अटैकर सिस्टम में घुसने के लिए संवेदनशील जानकारी ले सकते है। इसके प्रतिबंध है और इसकी कुछ कमजोरियां का फायदा उठा सकते है। जिसपर अगर आपके पास मौजूद iPhone, iPad, या Mac चल रहे हैं, तो Apple ने अपने डिवाइस को जल्द से जल्द अपडेट करने के लिए कहा है।

16.7.8 से पहले के Apple iOS वर्जन
16.7.8 से पहले के Apple iPadOS वर्जन
17.5 से पहले के Apple iOS और iPadOS वर्जन
12.7.5 से पहले के Apple macOS मोंटेरे वर्जन
13.6.7 से पहले के Apple macOS वेंचुरा वर्जन
14.5 से पहले के Apple macOS Sonoma वर्जन
Apple watchOS वर्जन 10.5 से पहले वर्जन
17.5 से पहले के Apple Safari वर्जन
17.5 से पहले के Apple TVOS वर्जन

यदि आप भी इनमें से कोई भी डिवाइस चला रहे है तो उन्हें iOS 17.5 लेटेस्ट वर्जन है इसे शुरू होने में iPhone यूज़र्स को भी संभावित हमलों से सावधान रहने की जरूरत है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment