आज काफी ज्यादा संख्या में लोग ट्रेन का सफर करते हैं, क्योंकि यह सफर सबसे आरामदायक और सबसे कम कीमत के साथ में होता है। ऐसे में फेस्टिवल और छुट्टियों के दौरान ट्रेन में अक्सर ज्यादा भीड़ की वजह से आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। यदि आप भी इसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, आप तत्काल में ट्रेन टिकट बुक (Confirm Train Ticket) किस तरीके से कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
Confirm Train Ticket केसे बुक करे
अधिकतर देखा जाता है कि, IRCTC पर जैसे ही, तत्काल टिकट बुक शुरू होती है, वैसे ही सर्वर डाउन हो जाता है और उस दौरान वेबसाइट की स्पीड भी काफी स्लो हो जाती है। ऐसे में कई लोग इंटरनेट स्लो होने की वजह से भी परेशान रहते है। ऐसे मैं यूजर्स जब तक पैसेंजर टिकट की जानकारी भरते हैं, तब तक उनकी सिट फूल हो जाती है।
Tatkal Automation Tool का उपयोग करे
यदि आप भी इसी तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो, आज हम आपको IRCTC द्वारा चलाए जा रहे Tatkal Automation Tool के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप आसानी से पैसेंजर की जानकारी को भर सकते हैं और आप जल्दी से ही टिकट बुक कर सकते हैं।
Tatkal Automation Tool को ऐड करने के बाद आप बुकिंग से पहले ही सारी डिटेल्स को इसमें फिट कर देते हैं तो यह बुकिंग के समय ऑटोमेटिक जानकारियां फिर से फिल कर देता है और आपको उस समय इन्हें दोबारा लिखने की आवश्यकता नहीं होगी।
तेजी से टिकट बुक करने में मिलेगी मदद
इस एक्सटेंशन में डीटेल्स भरने के बाद जिस भी दिन आपको तत्काल टिकट बुक करना हो, इसके 20-30 सेकेंड पहले लॉगिन कर लें यह एक्सटेंशन सीधे आपको बुकिंग कंफर्मेशन पेज तक लेते जाएगा, जिससे कि आप दूसरे लोगों के मुकाबले तेजी से टिकट बुक कर सकते हैं। याद रखे की तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए हमेशा वेबसाइट पर 5 से 10 मिनट पहले login कर ले ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।