crossorigin="anonymous">

Tecno Spark 40C गीकबेंच और Pova 7 (4G) एफसीसी साइट पर हुआ लीक, क्या है फीचर्स

Tecno Spark 40C गीकबेंच और Pova 7 (4G) एफसीसी साइट पर हुआ लीक, क्या है फीचर्स

Tecno Spark 40c : भारत के ग्लोबल मार्केट में Tecno स्मार्टफोन में अपनी कम कीमत के कारण ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसी खबर को आगे बढ़ते हुए कंपनी (ब्रांड) द्वारा 30C के अपग्रेड Tecno Spark 40C को लाने की उम्मीद है और अच्छी बात तो यह है कि इस डिवाइस को फिलहाल गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। जिसके कारण इसकी लॉन्चिंग जल्द ही संभव हो सकती है।वहीं, एक 4G मॉडल Techo Pova 7 भी लॉन्च किए जाने की खबर भी सामने आई है। आइए इस रिपोर्ट को आगे बढ़ते हुए इन फोन की महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं।

Tecno Pova 7 एफसीसी लिस्टिंग

– इस डिवाइस में यह साफ है कि 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ही मिल सकती है।

– FCC लिस्टिंग सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इस डिवाइस का डायमेंशन 163.2 x 74.4 x 9mm तक ही रखा जा सकता है।

– FCC लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि मोबाइल U450TSB पावर एडॉप्टर के साथ आएगा, जो 45W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध करवाएगा।

– टेक्नो का एक और LJ6 मॉडल नंबर के साथ एफसीसी पर लिस्ट हुआ है। यह Tecno Pova 7 भी हो सकता है।

– लिस्ट से पता चला है कि Tecno Pova 7 का रियर स्कीमैटिक दिखाया गया है, जिसमें ट्रायंगल-शेप का कैमरा आइलैंड नजर आया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश भी होगा।

– लिस्ट के अनुसार इसमें NFC के साथ-साथ डुअल बैंड Wi-Fi, bluetooth का सपोर्ट भी मिलेगा । लेकिन यह हैंडसेट 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है।

Tecno Spark 40C गीकबेंच लिस्टिंग

– Geekbench लिस्टिंग में यह सामने आया है कि इस डिवाइस में4GB RAM दी जाएगी और लॉन्च के वक्त और भी मॉडल आने की संभावना है।

– Tecno Spark 40C की Geekbench लिस्टिंग के अनुसार यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आने की भी उम्मीद है।इस SoC में Mali-G52 MC2 GPU भी जोड़ा जा सकता है।जिसमें दो परफॉर्मेंस कोर 2GHz पर और छह एफिशिएंसी कोर 1.70GHz पर काम करते हैं।

– टेक्नो का आने वाला मोबाइल मॉडल नंबर KM4k के साथ गीकबेंच पर नजर आया है। जिसे Tecno Spark 40C भी माना जा रहा है।

– इन रिपोर्टके अनुसार आने वाला फोन Spark 40C में Helio G85 चिपसेट मिलने की भी उम्मीद है।

– इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 15 के साथ आ सकता है।

– इनके अलावा इस डिवाइस का बेंचमार्किंग साइट पर स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

आखिर में इतना बता दे की इन दोनों टेकनो मोबाइल्स की लिस्टिंग से पता चला है ब्रांड द्वारा यह फोन जल्द ही बाजार में लाया जाएगा।

Vivo S30 Pro Mini स्पेसिफिकेशंस हुई लीक,अब 50MP कैमरा से लैस होगा

7000mAh बैटरी वाले OPPO K13 5G की सेल हुई शुरू, जानिए इस फोन की खूबियां, कीमत व ऑफर्स

Share This Article
2 Comments
Exit mobile version