crossorigin="anonymous">

कई सालो बाद एक बार फीर से बाजार में होने जा रही Tata Sumo की वापसी, महिंद्रा बोलेरो की होंने वाली है छुट्टी

Tata Sumo : आज हम देश भर में सबसे ज्यादा SUV सेगमेंट में टाटा और महिंद्रा दोनों ही कंपनियों का नाम सबसे पहले आता है। जहां महिंद्रा इस सेगमेंट में स्कॉर्पियो और एक्सयूवी की बिक्री करता है तो, वही TATA भी इस सेगमेंट में हैरियर और सफारी जैसी जबरदस्त SUV बेचते हुए नजर आता है। वही महिंद्रा की बोलेरो को दशकों से एक ऐसी SUV के तौर पर देखा जाता है जो की, काफी मजबूत मानी जाती है और इसका क्रेज भी भारत में काफी देखने को मिला है।

New Tata Sumo

वही Tata कम्पनी की suv की बात की जाए तो, Tata की suv बाजार में एक समय काफी ज्यादा लोकप्रिय रही थी, जिसे Tata Sumo के नाम से जाना जाता है। यह काफी मजबूत और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी मानी SUV थी। आपको बता दे की इस समय Tata Sumo की यह गाडी एक बार फिर से मार्केट में आ रही है। खबर कि टाटा अपनी इस नई suv को नए मॉडल और फीचर्स के साथ लाने वाला है जो कि अब एक बार फिर Tata Sumo के रूप में नए लुक में पेश होगी।

Tata Sumo New Model Specifications

Engine Displacement,2956 cc
No. of Cylinders,4
Max Power,83.83bhp@3000rpm
Max Torque,250Nm@1000-2000rpm
Seating Capacity7

New Tata Sumo इंजन

नई Tata Sumo में आपको पहले के मुकाबले आरामदायक सीट और आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराये जाएंगे। इसी SUV के मार्केट में 2.0 लीटर इंजन के साथ आने की उम्मीद इस समय जताई जा रही है। वही यह इंजन पहले से ही हेरियर में कंपनी इस्तेमाल करती है। उम्मीद की जा रही है कि, इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिलने वाला है।

New Tata Sumo फीचर्स

इसके फीचर्स की बात की जाए तो Tata Sumo मैं आपको कई नए फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, जिससे कि लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं, रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, इसमें आपको 10 इंच या उससे ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 6 एयरबैग, वेंटिलेटेड सीट्स और रियर कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

New Tata Sumo कीमत

Tata Sumo की कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही कंपनी इश्क में बारे में खुलासा करने वाली है। लेकिन संभावना है की, इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version