T20 4th Ind vs WI, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill Star As India winner
यशस्वी जायसवाल के 84* और शुभमन गिल के 77 की बदौलत भारत ने चौथे T-20 में विंडीज को 9 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों की T-20 सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।
जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी निभाई। यह T-20 क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी 176 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम है। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में बगैर किसी नुकसान के 66 रन कूट दिए। 10 ओवर में भारत का स्कोर 100 रन पहुंच गया। विंडीज का कोई भी गेंदबाज भारतीय सलामी बल्लेबाजों पर दबाव डालने में नाकाम रहा।
लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन विंडीज पर बहुत भारी पड़ा। टीम इंडिया आने वाले वर्ल्ड कप में भी इसे आजमा सकती है। शेफर्ड के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल फ्लिक करने के प्रयास में डीप मिडविकेट में लपके गए, लेकिन तबतक भारत मुकाबला लगभग जीत चुका था।
रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और ऋषभ पंत के बाद यशस्वी जायसवाल सबसे कम उम्र में टी-20 अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। अपने दूसरे ही T-20 इंटरनेशनल मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने 51 गेंद पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 84* रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 164.71 का रहा। टेस्ट क्रिकेट के बाद टी-20 में भी यशस्वी ने अपनी छाप छोड़ दी। शुभमन गिल ने 47 गेंद पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 163.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन ठोक दिए। पहले 3 मुकाबलों में नाकाम रहने के बाद गिल ने दमदार वापसी की।
दोनों ही बल्लेबाजों ने विंडीज के गेंदबाजों की मनमानी ढंग से पिटाई की। इस सीरीज में अब तक भारत के हीरो रहे तिलक वर्मा की उम्र 20 वर्ष, यशस्वी की उम्र 21 वर्ष और शुभमन की उम्र 23 वर्ष है। पहले 2 मैच गंवाने के बाद यंग टीम इंडिया ने मजबूती के साथ वापसी की है।
विंडीज पारी की बात करें, तो उसकी तरफ से शाईं होप और शिमरॉन हेटमायर ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे होप ने 29 गेंद पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। आखिरकार युजवेंद्र चहल के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह लॉन्गऑन पर तैनात अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हेटमायर ने 39 गेंद पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वह अर्शदीप सिंह द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर की दूसरी वाइड आउटसाइड ऑफ फुल लेंथ गेंद पर लॉन्गऑन फील्डर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले के दौरान विंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर की चौथी शॉर्ट गेंद पर उन्हें थोड़ा एक्स्ट्रा बाउंस मिला। काइल मेयर्स इसे संभाल नहीं सके और विकेटकीपर को कैच दे बैठे। उन्होंने 7 गेंद पर 17 रनों की तेज पारी खेली।
अर्शदीप ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की चौथी गेंद वाइड आउटसाइड ऑफ फुल लेंथ की डाली। ब्रेंडन किंग के बल्ले का बाहरी सिरा कुलदीप यादव ने शॉर्ट थर्डमैन पर पकड़ दिया। हालांकि इस पूरी पारी का सबसे रोचक ओवर कुलदीप यादव ने डाला। उन्होंने 7वें ओवर में पहले खतरनाक निकोलस पूरन और फिर कप्तान रॉवमेन पॉवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप ने ओवर की पहली गेंद टॉस्ड अप आउटसाइड ऑफ फुल लेंथ की डाली। पूरन गुगली को पढ़ नहीं सके और लॉन्गऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे।
कुलदीप ने पांचवीं गेंद बैक ऑफ लेंथ अराउंड लेग स्टंप डाली। पॉवेल ने बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर दिया और स्लिप में तैनात शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ लिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अक्षर, चहल और मुकेश के हाथ 1-1 सफलता लगी। टेस्ट क्रिकेट के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने T-20 मैच में भी भारत के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत लिया। Lekhanbaji को कमेंट सेक्शन में मेंशन करते हुए बताइए कि आप इस जीत का क्रेडिट किस खिलाड़ी को देना चाहते हैं!
यह भी पढ़ें :-रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों भारतीय T20 टीम से बाहरhttps://pgsnews.com/india-t20-team/
यह भी पढ़ें :-नवलगढ़ का बेटा बनेगा भारतीय वॉलीबॉल टीम का कप्तान, कौन होगा नया कप्तानhttps://pgsnews.com/rajasthan-jhunjhunu/
यह भी पढ़ें :-तेंदुलकर गोपीचंद 5 नवंबर को हैदराबाद ऑफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगेhttps://pgsnews.com/%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6/
यह भी पढ़ें :-छोटी मगर बड़े काम की बातेंhttps://youtu.be/urYrvAZMLfk