crossorigin="anonymous">

Subodh public School: बिजिनर्स ग्रुप के लिए ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Subodh public School: बिजिनर्स ग्रुप के लिए ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया

“घर की बगिया में बुज़ुर्गों का होना, अमृत के समान है।”

जयपुर : शनिवार ,21 सितंबर 2024 को सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग के ऑडिटोरियम अरिहंत हाल में बिजिनर्स ग्रुप के लिए ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व में ही नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हें छात्रों द्वारा जब दादा-दादी के चरणों में उत्तम प्रणाम की प्रस्तुति दी गई तब सभी अभिभूत हो उठे।

ग्रैंड पेरेंट्स का स्वागत तिलक लगाकर व वेलकम कार्ड देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा णमोकार मंत्र व प्रार्थना की प्रस्तुति से हुई। रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित कर दिया। उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत ,कविता ,श्लोक, दोहे व डांस का अनोखा मिश्रण था। छात्रों की प्रस्तुतियों के पश्चात ग्रैंड पेरेंट्स के लिए भी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिनमें क्ले मोल्डिंग, कलरिंग , टियरिंग एंड पेस्टिंग, ईयर बड पेंटिंग इत्यादि का समावेश था। ग्रैंडपेरेंट्स ने अंताक्षरी जैसे खेल में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रेंड पेरेन्टस ने कार्यक्रम को खूब सराहा ।इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कमलजीत यादव ने सभी ग्रैंडपेरेंट्स को धन्यवाद दिया व जीवन में दादा -दादी और नाना – नानी के महत्व को बताया तथा साथ ही छात्रों की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें :

Share This Article
Leave a comment