SSY Scheme 2024 : इस समय देश में बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है, उन्ही योजनाओं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) है, जिसके तहत बेटियों का खाता पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य बैंक में खुलवाया जाता है. जहां पर उन्हें निवेश पर काफी बेहतर ब्याज प्रदान किया जाता है. अगर आप भी हर महीने ₹3000 अपनी बेटी के खाते में जमा करते हैं तो, आपको इसकी मैच्योरिटी पर काफी अच्छा फायदा मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है. सरकार की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई, ताकि बेटियों को भविष्य में उन्हें पढ़ने लिखने के साथ-साथ किसी तरह की अन्य परेशानी ना हो, इस योजना के अंतर्गत सरकार उनकी जमा राशि पर 8.2 फ़ीसदी दर का ब्याज प्रदान करती है, ताकि बेटियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
मात्र 250 रुपए की मिनिमम जमा राशि
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) खाते को सिर्फ 250 रुपए की मिनिमम जमा राशी के साथ निवेश किया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत मिनिमम ₹250 का निवेश किया जाता है, इसके साथ एक साल में 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है. इस योजना को खुलवाने के लिए बेटी की अधिकतम आयु को 10 वर्ष निर्धारित कि गयी है. इसके पहले कभी भी आप अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं और इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
15 साल के लिए निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना खाते में 15 साल के लिए निवेश करना होता है और 21 साल के बाद में पैसे आपको ब्याज के साथ में मिलते है। इसके अलावा आपको बता दें की, जब बेटी 18 साल की होती है तो, उसकी पढाई के लिए आप कुल निवेश की 50 फीसदी तक की राशि निकाल सकते है, जिससे बेटी को उच्च शिक्षा दिलवा सकते है।
3 हजार महीने जमा करने पर होगा इतना फायदा
इस योजना में 3 हजार महीने जमा करने पर आपको 15 साल के लिए यह पैसा जमा करवाते है। तो इस खाते में कुल 5,40,000 रुपये बेटी के नाम से जमा कर देते है। अब सरकार की तरफ से इस पर ब्याज के साथ में आपको 11,22,619 रुपये की एक बड़ी राशि दी जाती है।