Solar Rooftop Scheme 2024 : केंद्र सरकार (Central Government) देश के नागरिको को हर मंथ 300 यूनिट (300 units) मुफ्त बिजली मुहैया करवाने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली स्कीम (PM Suryaghar Free Electricity Scheme) चला रही है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली स्कीम (PM Suryaghar Free Electricity Scheme) के तहत 1 करोड़ लोगों को टारगेट किया गया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने घोषणा की थी कि रेजिडेंशियल सेक्टर में 30 गीगावाट (GW) रूपटॉप सोलर (Rooftop Solar) कैपेसिटी इंस्टॉल करने का लक्ष्य है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार की बिल्डिंग्स में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन (Solar Panel Installation) की अंतिम क्षमता का आकलन करने के लिए देशभर में एक सर्वे शुरू करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी (New and Renewable Energy) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सरकार 2024-25 तक सरकारी बिल्डिंग्स, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (Commercial and Industrial) क्षेत्र में अतिरिक्त 15 गीगावॉट इंस्टॉल करने की योजना बना रही है ,
कई कम्पनिया इसमें लेंगी भाग
बिजली क्षेत्र में आठ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (CPSUs),जिन्हें पहले रेजिडेंशियल रूपटॉप सोलर स्कीम (rooftop solar scheme) में भाग लेने के लिए कहा गया था, अब उन्हें सरकारी बिल्डिंग्स के लिए भी सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन (solar rooftop installations) करने के लिए कहा जाएगा। MNRE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सीपीएसयू भवनों में रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए भारत सरकार और राज्यों दोनों के सरकारी विभागों के साथ काम करेंगे। वे सरकारी भवनों के लिए RESCO मॉडल को भी अपनाएंगे।’
रिन्युएबल एनर्जी सर्विस कंपनी (Renewable Energy Service Company) एक सोलर फाइनेंसिमग मॉडल (solar financing model) है। सरकार जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार दोनों बिल्डिंग्स में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन (solar panel installation) की अंतिम क्षमता का आकलन करने के लिए एक सर्वे शुरू करेगी।
वही नई स्कीम के तहत 1 किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम (1 kilowatt rooftop solar system) लगाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए न्यूनतम सब्सिडी 30,000 रुपये होगी। वही 2-किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम (2-kilowatt rooftop solar system) लगाने वालों के लिए नई सब्सिडी 60,000 रुपये होगी। जबकि 3 किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम (3 kilowatt rooftop solar system) लगाने वाले परिवारों को 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत बैंक लोगों को सोलर पैनल लगाने प्रोत्साहित कर रही है और सस्ता लोन ऑफर कर रही है। अधिकांश बैंक कम ब्याज दरों पर लोन दे रहे हैं। वर्तमान में 3 किलोवाट तक के होम आरटीएस सिस्टम के इंस्टॉलेशन के लिए बिना किसी कोलैटरल रिक्वायरमेंट और 7 फीसदी से कम की ब्याज दरों पर लोन दिया जा रहा है।