crossorigin="anonymous">

Sirohi Rajasthan : भीमराव अंबेडकर मेडिकल महाविद्यालय के सामने राजस्थान राज्य पथ परिवहन कर रहा मनमानी

Sirohi Rajasthan : भीमराव अंबेडकर मेडिकल महाविद्यालय के सामने राजस्थान राज्य पथ परिवहन कर रहा मनमानी

सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट✍️रोडवेज बस चालकों-परिचालकों की मनमानी से विद्यार्थी परेशान ◼️अधिकृत बस स्टैंड पर नहीं रोकते निगम की बसें ◼️ सिरोही – राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम व अन्य सरकारी अनुबंधित बस के चालकों व परिचालकों की हठधर्मिता से भीमराव अंबेडकर मेडिकल महाविद्यालय सिरोही में अध्ययनरत विद्यार्थी परेशानी झेल रहे है।

चालक व परिचालकों की दादागिरी इतनी है कि राजस्थान सरकार व निगम से अधिकृत स्वीकृत बस स्टैंड होने के बावजूद भी सरकारी बस नहीं रोक रहे है। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की सुविधा हेतु सिरोही के फोरलेन हाईवे स्थित मेडिकल कॉलेज सिरोही के सामने विभाग ने बस स्टैंड स्वीकृत कर रखा ।इस सम्बन्ध में सिरोही डिपो के मुख्य प्रबंधक ने आदेश भी जारी कर रखे हैं । जिसका बोर्ड भी वहां लगा हुआ है। जिस पर आदेश का हवाला भी लिखा हुआ है ।

आदेश 22 नवंबर 2022 को जारी किए थे जो बड़ा बोर्ड लगाकर अंकित भी किया हुआ है।बस स्टैंड स्वीकृति के आदेश होने के बावजूद सरकारी बसों के ड्राइवर-कंडक्टर यहां बस नहीं रोकते हैं। चालक व परिचालकों की हठधर्मिता से मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों व देव नारायण आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को मजबूरन निजी टैक्सियों से आवागमन करना पड़ रहा है।इस समस्या से ग्रसित मेडिकल महाविद्यालय,पास ही स्थित देव नारायण बालिका आवासीय विद्यालय कोलर शिवगंज की बालिकाओं, दोनों सरकारी संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों, वहां कार्यरत स्टाफ व सैकड़ों श्रमिकों ने शासन व प्रशासन को इसकी शिकायत की है।

लेकिन रोडवेज के चालक परिचालकों पर कोई असर नहीं है। विद्यार्थी कल्याण परिषद के प्रदेश संरक्षक गोपाल सिंह राव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा, स्थानीय सिरोही विधायक व राजस्थान सरकार के पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता व नागरिक सुरक्षा मंत्री ओटाराम देवासी, नव निर्वाचित सांसद लुम्बाराम चौधरी,जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित से त्वरित कार्रवाई कर विद्यार्थियों को राहत दिलवाने की मांग करते हुए सिरोही आगार प्रबंधक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गुहार की। यदि विद्यार्थियों के हित में सरकारी बसों के चालक व परिचालकों ने ध्यान नहीं दिया तो विद्यार्थियों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

कार पर मिल रहा है 50 हजार रूपये तक बंफर डिस्काउंट, खरीदने से पहले यहाँ चैक करे डिटेल्स

Gopal Credit Card Yojana : इस योजना के तहत किसानों को मिल रहा है 1 लाख रूपये तक लोन, चैक करे डिटेल्स

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version