Sirohi News : महाराणा प्रताप जयंती व बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई सिरोही
Sirohi : सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट✍️महाराणा प्रताप जयंती व बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई
सिरोही – जिला मुख्यालय सिरोही के गांधी पार्क में युवा एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ने महाराणा प्रताप जयंती मनाई। संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राव ने बताया कि प्रातःकाल में नियमित योग प्राणायाम व व्यायाम करने वालों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा, योगाचार्य भीखसिंह भाटी, डॉक्टर गौरव गहोई,प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राणावत ने राणा प्रताप के त्याग, समर्पण के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गोपी किशन खंडेलवाल, दिलीप सिंह , विक्रम सिंह, अनोपसिंह सोलंकी सहित अनेक योग प्राणायाम करने वाले युवा, वरिष्ठ व मातृ शक्ति उपस्थित रहीं ।इसी तरह क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ ने महाराणा प्रताप जयंती और बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि मनाई ।
सिरोही में पहली बार जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ व राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जन्म जयंती और बिरसा मुंडा के पुण्य तिथि समारोह का शुभारंभ हुआ।महाराणा प्रताप स्टेस्यू पर माला और जय घोष के कार्यक्रम का आगाज किया।अतिथियों का माला व साफा से स्वागत किया गया । तोलाराम फाचरिया ने बताया कि इन महापुरुषों के इतिहास से और कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज का निर्माण करना चाहिए और मातृभूमि के लिए विदेशियों के आतंक से बचाना चाहिए ।
वर्तमान में भी मूलनिवासी समाज में व्याप्त गैर बराबरी व्यवस्था को खत्म कर राष्ट्रहित में भाईचारा, प्रेम बढ़ाने की जरूरत है । कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य कृष्णपाल सिंह देवड़ा राष्ट्रीय सचिव क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ नई दिल्ली ने की ।मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह परमार प्रदेश प्रभारी क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ राजस्थान, विशिष्ठ अतिथि धनपत सिंह राठौड़ पूर्व उपसभापति नगर परिषद, वर्तमान पार्षद सिरोही, तलसाराम भील अध्यक्ष भील समाज सिरोही रहे ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी प्रोटॉन राजस्थान तोलाराम फाचरिया, प्रदेश प्रभारी बीवीएम से बीबीएम सात विंग सुरेश कुमार नोगिया, बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया तथा मुख्य वक्ता डॉ विजय कुमार ने वार्ता दी । कार्यक्रम का संचालन बामसेफ जिला अध्यक्ष संजय कुमार नारोलिया ने किया। इस अवसर यशराज सापेला,जोगाराम सोलंकी, विष्णु मोहरेशा, ताराचंद नवल, मदनलाल, भेरूमल जीनगर, गणपत सिंह, लक्ष्मण सिंह, लक्की मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :
पंचायती राज विभाग की तरफ से निकली 4821 पदों पर बंफर भर्ती, आवेदन के लिए चैक करे डिटेल्स
Sirohi Rajasthan : भीमराव अंबेडकर मेडिकल महाविद्यालय के सामने राजस्थान राज्य पथ परिवहन कर रहा मनमानी