Sirohi Khabar: पेपर खराब होने की वजह से तनाव में आकर एमबीबीएस स्टूडेंट ने दी अपनी जान
सिरोही के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे राहुल गरासिया ने छठी मंजिल से कूद कर अपनी जान दी।
राहुल गरासिया एमबीबीएस में सेकंड ईयर क्लास का विद्यार्थी था उनके सेकंड ईयर के फाइनल एग्जाम चल रहे थे पेपर अच्छा नहीं होने के कारण उन्होंने छठी मंजिल से कूद कर अपनी जान दी।
प्रिंसिपल के बर्थडे में हुआ था शामिल
राहुल सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण कुमार मीणा के बर्थडे में भी शामिल हुआ था और मंगलवार को उन्होंने अपनी जान गवा दी
साथियों के साथ रात में कर रहा था पढ़ाई।
राहुल रात को अपने साथियों के साथ रूम में रात करीब 2:30 बजे तक पढ़ाई कर रहा था और बाद में उनको सोने का नाम लेकर वहां से बाहर निकल गया।
छठी मंजिल पर मिला सामान
छठी मंजिल पर ही राहुल के मोबाइल,जैकेट और जूते मिले और वहीं से कूद कर उसने अपनी जान दे दी थी उसके पेपर अच्छे नहीं होने के कारण वह तनाव में था।
कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण कुमार मीणा द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया भर्ती करवाने के बाद में डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण कुमार मीणा अब सभी विद्यार्थियों के पास हैं , कि कोई और विद्यार्थी भी ऐसे पेपर अच्छा नहीं होने की वजह से डिप्रेशन में न जाए और ऐसी गलती ना करें इसलिए वह विद्यार्थियों के पास हैं उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था, राहुल भी बर्थडे में शामिल हुआ था।
राहुल गरासिया की सूचना मिलने के बाद उसके पिता रेशमा जोधावत हॉस्पिटल में पहुंचे।
राहुल गरासिया पाली जिले के बाली तहसील में स्थित पनेतरा गांव का निवासी था और वह सिरोही के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टूडेंट था।
यह भी पढ़ें:
What to do if you have a sore throat, गले में खराश होना, गला बैठ जाने पर, जाने घरेलू उपाय
Monsoon Diseases : बारिश के मौसम तेज से फैल रहा है इन बीमारियों का खतरा, बच्चों के लिए बढ़ा खतरा