crossorigin="anonymous">

Sirohi Football Pratiyogita: 19 वर्ष आयु वर्ग फुटबॉल खेल प्रतियोगिता प्रथम स्थान खिलाड़ीयों का भव्य स्वागत

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sirohi Football Pratiyogita: 19 वर्ष आयु वर्ग फुटबॉल खेल प्रतियोगिता प्रथम स्थान खिलाड़ीयों का भव्य स्वागत

सिरोही: जिला स्तरीय 19 वर्ष आयु वर्ग छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता फुटबॉल में अंदौर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया इसलिए ग्राम वासियों द्वारा खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने के लिए उनका भव्य स्वागत किया गया एवं उनके कोच श्री राजेंद्र सिंह देवड़ा वह योगेंद्र सिंह जी की पूर्ण मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची है इसलिए गांव वालों ने उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम को आयोजन कर्ता गो सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष श्री भरत कुमार प्रजापत जी द्वारा वह उनके सहयोगी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रजापत का कहना है अगर शिक्षक और गांव वाले ऐसे ही बालक बालिकाओं का सहयोग और मनोबल बढ़ाएं तो अंदौर के कही खिलाड़ी आगे तक जा सकते हैं और ग्राम वासियों ने भी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए कहीं कार्यक्रम किए गए जिसमें खिलाड़ियों व प्रभारी को मोमेंटो दिया गया एवं गांव में Dj ( गोविंद माली)के साथ बालिकाओं को स्कूल प्रांगण तक छोड़ा गया इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी स्कूल के स्टाफ संगठन के कार्यक्रता व सदस्य कहीं उपस्थित थे।

राजाकिय माध्यमिक विधालय अंदौर समस्त स्टापगण व विधार्थी, अन्दौर ग्राम सेवा सहकारी समिति वीराराम कुमावत व्यवस्थापक, ओम गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल भाई मिना, दीपाराम जी माली , सतर सिह , खासाराम , पिंटू भाई, रमेश कुमार प्रजापत, पिंका भाई माली, सोकत खान, ललित कुमार,तलसाराम, ओबाराम, गौरवर्धन सीह , अशोक कुमार, अमृत कुमार, भूराराम कुमार, रमेश कुमार हिरागर, यशपाल सीह, कल्पेस कुमार, पुकराज रावल, व समस्त ग्राम वासी अंदौर।

यह भी पढ़ें :

Jaipur Today News: Healthy Heart के लिए दौड़ेंगे जयपुराइट्स, CK Birla Hospital, Decathlon की पहल

Monsoon Diseases : बारिश के मौसम तेज से फैल रहा है इन बीमारियों का खतरा, बच्चों के लिए बढ़ा खतरा

Share This Article
1 Comment