Sirohi District Collector ने स्काउट गाइड स्टिकर का विमोचन किया, राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी
Sirohi : भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी स्टिकर का विमोचन जिला कलक्टर सिरोही श्रीमती अल्पा चौधरी ने किया। भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। सीईओ स्काउट एम आर वर्मा के अनुसार 7 नवंबर 2024 के गुरुवार को जिला कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी ने स्काउट गाइड स्टिकर का विमोचन कर जिले में स्काउट गाइड में छात्र-छात्राओं को वितरण करने के लिए जारी किया ।
राज्य मुख्यालय जयपुर से जिले को 7085 स्टीकर प्राप्त हुए हैं ।जो 10 रूपए प्रति स्टीकर है । सुश्री कोमल प्रजापत रेंजर गाइड ने जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला को स्काउट एम आर वर्मा ने स्कार्फ पहनाया । कलेक्टर व अतिरिक्त कलेक्टर को स्टिकर लगाकर स्वागत किया । इस अवसर पर स्काउट गाइड जिला प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली दिनांक 19 से 23 नवंबर 2024 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।
रैली के आयोजन, पूर्व तैयारी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया।जिला कलेक्टर ने स्काउट गाइड रैली को लोगो का भी विमोचन किया। इस अवसर पर अजय माथुर सहायक निदेशक कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही ,सीओ स्काउट एम आर वर्मा ,कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भबूता राम मेघवाल, गणपत सिंह देवड़ा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ।
अशोक कुमार दवे स्काउट जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व लेखा अधिकारी, लालाराम रावल सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, सचिव मंछाराम ,कालू सिंह देवड़ा, तोलाराम फाचरिया ,गणपत सिंह भाटी ,गोपाल सिंह राव ,दिलीप कश्यप ,मोहित अग्रवाल, रोहित कुमार, कोमल प्रजापत आदि इसका स्काउटल ,गाइडर, रोवर ,रेंजर उपस्थित रहे। तत्पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल से संपर्क कर भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर गणपत सिंह देवड़ा , स्काउट सी ओ एम आर वर्मा ने स्टिकर लगाकर जिले में आयोजित स्काउट गाइड गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की ।
यह भी पढ़ें :
Rajasthan Job Vacancy: आचार संहिता लगने की वजह से अटकी भर्तीयां, आयोग से लेनी होगी परमिशन
Rajasthan Election: Upchunav से पहले सरकार का बड़ा फैसला, गाय को मिलेगा राज्यमाता का दर्जा