टॉयलेट में लगाया डॉक्टर ने हिडन कैमरा, Sikar Physiotherapy Centre पर पुलिस ने मारा छापा पेन ड्राइव में मिले अश्लील वीडियो
सीकर : सीकर के एक फिजियोथैरेपी सेंटर की खबर सामने आ रही है की सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाई जा रही थी। महिलाओं द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस ने छापा मारा तो टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिला। इसी के साथ पुलिस ने और जानकारी निकालने के लिए सेंटर की तलाशी ली उस समय डॉक्टर के केबिन में एक बैग में पेन ड्राइव मिली जिसमें महिलाओं की बनाई गई अश्लील वीडियो मिली। इसी के चलते पुलिस ने सेंटर संचालक डॉक्टर को डिटेन कर लिया।
कहां का है पूरा मामला
घटना सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में स्व. नंदलाल लखोटिया स्वास्थ्य एवं चिकित्सा केंद्र (फिजियोथैरेपी सेंटर) का है। इसी खबर के बारे में डीएसपी दिलीप मीणा ने बताया कि हिडन कैमरा लगे होने की शिकायत महिलाओं के द्वारा मिली थी। महिलाओं का कहना था कि सेंटर में हिडन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किये जा रहे हैं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार शाम कार्रवाई की पुलिस टीम ने फिजियोथैरेपी सेंटर के टॉयलेट में जांच की तो वहां पर हिडन कैमरा लगा हुआ मिला।
जानकारी निकालने के लिए जब डॉक्टर के बैग की तलाशी ली तो उसमे भी एक हिडन कैमरा मिला और पेन ड्राइव मिला जिसमें महिलाओं की पहले से बनाई हुई अश्लील वीडियो थी। इसी के साथ डीएसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा सेंटर से चार पेन ड्राइव भी जब्त किए गए हैं। साथ ही कुछ वीडियो भी मिले हैं जो रिकॉर्ड किए गए थे। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के बाद कहा है कि चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम के द्वारा फिजियोथैरेपी सेंटर के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। सेंटर के संचालक डॉक्टर सुरेश जांगिड़ को पुलिस थाने लेकर गई ।
महिलाओं को कैमरा का कैसे पता चला
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार डॉक्टर की ओर से अश्लील वीडियो बनाने का शक किसी एक स्टाफ महिला को हुआ। पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़की के परिजनों ने बताया कि फिजियोथैरेपी सेंटर के ऊपर महिला स्टाफ भी काम करता है। इसी के चलते कई दिनों से स्टाफ को शक हो रहा था कि सेंटर में आने वाले पेशेंट्स के साथ कुछ तो गलत हो रहा है। जिसके बाद स्टाफ ने सेंटर की वीडियोग्राफी जांच की तो टॉयलेट में एक हिडन कैमरा लगा हुआ मिला।
इसी के साथ स्टाफ के द्वारा और जानकारी निकालने के लिए जब डॉक्टर सुरेश जांगिड़ का बैग चेक किया गया तो बैग में मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव मिले पेन ड्राइव में महिलाओं के काफी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड थे। और यह खेल महिलाओं के वीडियो बनाने का काफी समय से चल रहा था। जिसके बाद गुरुवार को शाम डीएसपी के पास शिकायत पहुंची थी। इसके बाद डीएसपी ने टीम का गठन किया और फिजियोथेरेपी सेंटर पर रेड मारी।
कैसे पता लगे हिडन कैमरा का
आप भी किसी होटल या चेंजिंग रूम में आसानी से हिडन कैमरा का पता लगा सकते हैं। कुछ भी संदिग्ध लगने पर कमरे को बारीकी से चेक करें। अगर कमरा चेक करने पर भी नहीं पता लगे तो लाइट ऑफ करके मोबाइल के फ्लेक्स से चेक करें हिडन कैमरा होने पर लाइट रिफ्लेक्स करेगी। इसके अलावा अपने डिवाइस पर अवेलेबल वाईफाई नेटवर्क सर्च करें और संदिग्ध लगने वाले वाई-फाई की जांच करें।
अगर आपको लगे कि होटल या चेंजिंग रूम के कमरे में वायरिंग या केबल एक्स्ट्रा लगी हुई है तो उसकी जांच करें हो सकता है वह वायर हिडन कैमरे से जुड़े हो सकते हैं। और आप अपने मोबाइल में कैमरा डिटेकटर एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं हिडन कैमरा होने पर फोन में लगी सेंसर की मदद से लाइट रिफ्लेक्स करेगी।
यह भी पढ़ें
Jaipur Today News: Healthy Heart के लिए दौड़ेंगे जयपुराइट्स, CK Birla Hospital, Decathlon की पहल
What to do if you have a sore throat, गले में खराश होना, गला बैठ जाने पर, जाने घरेलू उपाय