Shaitaan Movie Review In Hindi: अजय देवगन की फिल्म ‘Shaitaan ’ को 8 मार्च को रिलीज किया गया। साल 2024 में अजय देवगन की यह पहली फिल्म है, वैसे तो अजय देवगन को कॉमेडी फिल्म और एक्शन मूवी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार वह कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, शैतान फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसमें अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिला था, लेकिन शैतान फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर सकी और फिल्म की कहानी में भी साफ तौर पर कमी दिखाई दे रही है।
विकास बहल के निर्देशन में बनाई गई है फिल्म Shaitaan
Shaitaan फिल्म को विकास बहल के निर्देशन में बनाया गया है और फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है। फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से सिनेमा जगत में काफी उत्साह देखने को मिला था और ऐसी उम्मीद थी, कि यह फिल्म सुपरहिट हो सकती है, लेकिन जब इस फिल्म की पूरी कहानी सामने आई, तो इसमें बहुत सारी खामियां देखने को मिली। फिल्म के कमजोर पड़ने की सबसे बड़ी वजह है, कि इसकी कहानी में बहुत सारे जगहों पर खालीपन नजर आ रहा है, जो दर्शकों की समझ से बाहर है। दरअसल फिल्म को दो भाग में बांटा गया था, पहला भाग काफी शानदार है, लेकर दूसरे भाग में कमी देखने को मिल रही है।
क्या है Shaitaan फिल्म की पूरी कहानी?
शैतान फिल्म अजय देवगन की पत्नी ज्योतिका और उनके बेटे अंगद और बेटी जानकी की कहानी पर आधारित है। कहानी में दिखाया गया है, कि वह अपने परिवार के साथ फार्म हाउस में रहते हैं, जहां पर एक शख्स की एंट्री होती है और वह उनकी बेटी जानकी को अपने बस में कर लेता है और अजय देवगन और उनकी पत्नी ज्योतिका परेशान हो जाते है। फिल्म में आगे दिखाया गया है, कि किस तरह से अजय देवगन अपनी बेटी को उस शख्स के चंगुल से छुडा़ते हैं। फिल्म की शुरुआत तो काफी धमाकेदार तरीके से होती है, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म का अंत होता है, वैसे-वैसे कहानी का इंटरेस्ट खत्म हो जाता है।
वैसे तो इस फिल्म का नाम शैतान है, लेकिन फिल्म में ऐसी कोई भी रोंगटे खड़े कर देने वाली चीज देखने को नहीं मिली है, लेकिन यदि आप अजय देवगन की फिल्म देखने का शौक रखते है, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं, क्योंकि अजय देवगन ने फिल्म में अच्छा रोल निभाया है।