crossorigin="anonymous">

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत हुई लीक,13 मई को होगा लॉन्च, सैमसंग का सबसे पतला

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत हुई लीक,13 मई को होगा लॉन्च, सैमसंग का सबसे पतला

Samsung Galaxy S25 Edge : को लेकर एक बार फिर से चर्चा। 2025 साल की शुरुआत में Samsung कंपनी के द्वारा Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की गई थी। इस कंपनी इवेंट में ब्रांड द्वारा एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge बताया था। इस खबर को लेकर शुरुआत से ही लीक खबरें सामने आ रही है, और फिर एक बार इस फोन को लेकर दोबारा औचर्चा हो रही है। क्योंकि इस फोन की ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन और कीमत की अपडेट भी शेयर किया गया है। इसके मुताबिक बताया जा रहा है कि यह Samsung Galaxy S25 Edge 13 मई को लांच होने की संभावना है। आइए, आगे जानकारी और विस्तार से समझते हैं।

लॉन्च टाइमलाइन Samsung Galaxy S25 Edge (लीक)

– खबर के मुताबिक सामने आया है, कि Samsung Galaxy S25 Edge का ग्लोबल लॉन्च अमेरिका में 30 मई को होने की संभावना है।

– खबर के अनुसार Samsung Galaxy S25 Edge डिवाइस 13 मई को एक खास Unpacked इवेंट में पेश किया जाएगा।

– और खबर में यह भी सुनने में आया है, कि फोन की बिक्री 23 मई को इन दो देशों ( चीन और कोरिया) से शुरू होगी।

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत

अगर हम कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Edge दो स्टोरेज विकल्प (options ) में पेश हो सकता है। इसके 256GB वैरियंट (मॉडल) की price लगभग 1,500,000 वॉन (लगभग ₹89,200) रखी जा सकती है ,जबकि दूसरे – 512GB मॉडल 1,630,000 वॉन (करीब ₹97,000) हो सकता है। उम्मीद यह भी है, कि बड़ा 1TB वैरियंट(मॉडल) पेश नहीं होगा।

फोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया14 मई से 20 मई तक शुरू होने की संभावना है। जबकि प्री-रिजर्वेशन 20 मई से 23 मई के बीच किया जा सकता है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से डबल स्टोरेज अपग्रेड का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क (price) के उपलब्ध करवाया जा सकता है। इसके अलावा, Galaxy S25 Edge के लिए कोई Samsung वेबसाइट एक्सक्लूसिव कलर उपलब्ध नहीं पेश करने की संभावना है।

Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स

बैटरी :- बैटरी के मामले में इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है।

डिस्प्ले :- Samsung Galaxy S25 Edge में 120Hz अच्छी रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले भी दिया जा सकती है।

प्रोडक्ट की ज़ानकारी :- आने वाले फोन में 8 एलिट चिपसेट भी होने कि संभावना है।

कैमरा :- गैलेक्सी S25 Edge में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP/50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल ऑप्टिकल कैमरा भी होने कि पूरी उम्मीद है। और तो और, सेल्फी के लिए तो 12MP का स्थिर भी मिल सकता है।

रंग :- इस फोन का रंग एनएमएटी सिल्वर,एनएमए आइसीब्लू और डेमोक्रेट जेट ब्लैक कलर में भी उपलब्ध मिलेगा। इसके अलावा इस फोन की 5.8mm से 6.4mm के बीच की रेटिंग भी दी जाने की पूरी कोशिश है।

Vivo S30 Pro Mini स्पेसिफिकेशंस हुई लीक,अब 50MP कैमरा से लैस होगा

OPPO A5 Pro 5G Launch, 5800mAh Battery के साथ अब चाहे भिगाओ या फिर गिराओ फिर भी दमदार चलेगा 

Share This Article
Leave a comment