Salman Khan Life: सलमान खान क्यों गिड़गिड़ाए सुपरस्टार के सामने फिल्म छोड़ने के लिए, फिर कैसे बदली जिंदगी
नई दिल्ली : सलमान खान वह स्टार है जिसने कई फिल्में हिट की है। सलमान खान की के करियर में एक ऐसा भी दूर आया था जिसमें सलमान खान की सात आठ फिल्में फ्लॉप हुई थी। और उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था और सलमान खान यह उम्मीद कर रहे थे कि मेकर्स से एक अच्छी स्क्रिप्ट मिल जाए।
क्योंकि’, ‘सावन’, ‘जान-ए-मन’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘मैरीगोल्ड’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘हीरोज’ और ‘युवराज’ फ्लॉप रही थीं. वे एक हिट को छटपटा रहे थे. तब सलमान खान ने आधी रात को सुपरस्टार को फोन किया था और उससे मदद मांगी थी। सलमान खान के बिगड़ते करियर को जिन्होंने सावरा था वह भाई जान के खास दोस्त हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उस सुपरस्टार को मिली फिल्म को सलमान खान ने छोड़ने लिए के लिए कहा था यह बात सुनने में अजीब लग रही है पर यह सच है इस बात का खुलासा सलमान खान का करियर संवारने वाले एक्टर ने खुद किया है।
जिस सुपरस्टार ने सलमान खान के एक फोन करने पर फिल्म छोड़ती वह कभी इंडस्ट्री राज किया करते थे। लेकिन दोस्त पर मुसीबत पड़ने पर उन्होंने उनका साथ दिया और दोस्त का कैरियर सवार दिया। एक सुपरस्टार है गोविंदा जिन्होंने यह बात शेयर की है। गोविंदा ने कई बार यह कहा है की कैसे उन्होंने फिल्म पार्टनर में एंट्री दिलाए और उनके बिगड़ने करियर को कैसे संवारा है। बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया है कि 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘जुड़वा’ के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी।
गोविंदा ने कहा है कि उस समय में अपने गेम में टोपी था जब बनारसी लाल बाबू की फिल्म की शूटिंग चल रही थी उस समय “जुड़वा” फिल्म शूटिंग चल रही थी तब आधी रात को मेरे पास सलमान खान का फोन आया कि “चिचि भैया” आप कितने फिल्म हिट करोंगे तो मैंने कहा क्यों, क्या हुआ ? तो उन्होंने कहा की आप जिस जुड़वा फिल्म की शूटिंग कर रहे हो तो प्लीज आप उसे प्रोजेक्ट से अलग हो जाइए और यह फिल्म मुझे दे दो और मुझे इस फिल्म का डायरेक्टर भी देना होगा और वह प्रोजेक्ट सलमान खान ने अपने हाथ में ले लिया।
गोविंदा ने यह भी बताया है कि सलमान खान हमेशा मेरे परिवार की तरह रहे हैं । हमने जो प्यार और एकता की फीलिंग शेयर की है वह फिल्मों की वजह से कभी खराब नहीं हुई। हमारा काम कभी भी पर्सनल रिश्तो की वजह से खराब नहीं हुआ और नहीं रुका।
यह भी पढ़ो :
Face Pimples: मुँहासे को दूर करने के घरेलू उपाय, मुंहासे को करें आसानी से दूर
बालों को झड़ने से कैसे रोके, बालों के झड़ने से रोकने के घरेलू उपचार
जेल में महिला कैदी हो रही है गर्भवती | अब तक 192 बच्चों ने लिया जन्म
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सचिन सैनी. मैं इस साइट का संस्थापक और लेखक हूँ. मुझे न्यूज़ का और ब्लॉग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है आप तक न्यू जानकारी पहुंचाना अच्छा लगता है. हमारे इस ब्लॉग पर न्यूज़, शैक्षिक, आध्यात्मिक, और हेल्थ टिप्स प्रकाशित किए जाते हैं अगर आप अपने आसपास की न्यूज़ और आपके द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं ब्लॉग पर तो आप हमें lifetimeproduction21@gmail.com इस Email ID पर भेज सकते हैं |