crossorigin="anonymous">

Sadulpur : मां और बेटे की कुंड में डूबने से हुई मौत, सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लाखलाण

Sadulpur : मां और बेटे की कुंड में डूबने से हुई मौत, सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लाखलाण

मां और बेटे की कुंड में डूबने से हुई मौत, सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लाखलाण |

राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लाखलाण बड़ी में 28 जुलाई को जिस मासूम बेटे और उसकी मां की कुंड में डूबने से मौत हुई है |

Contents
Sadulpur : मां और बेटे की कुंड में डूबने से हुई मौत, सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लाखलाणमां और बेटे की कुंड में डूबने से हुई मौत, सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लाखलाण |राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव लाखलाण बड़ी में 28 जुलाई को जिस मासूम बेटे और उसकी मां की कुंड में डूबने से मौत हुई है |वह मृतका धीरज सिंह की धर्मपत्नी कोमल तथा उसका पुत्र तेजस है। माँ ने अपने तीन वर्षीय पुत्र को बचाने के लिए प्रयास किया तथा पानी में डूबने से माँ तथा बेटे, दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर नजर आई।प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज सिह की पत्नी कोमल घर में पानी के कुंड के पास कपड़े धो रही थी। वहीं पर बेटा भी खेल रहा था | व खेलते हुए बेटा पानी के कुंड के पास पहुंच कर उसमें गिर गया।यह देखकर मां भागी कुंड तथा कुंड में लटक कर लाडले को बचाने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से उसका संतुलन बिगड़ गया एवं वह भी कुंड में गिर गई। पानी में डूबने के कारण मां बेटे की मौत हो गई। धीरज सिंह उस समय राजगढ़ डॉक्टर के पास आया हुआ था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका निरीक्षण करते शवों को निकलवा कर राजगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया गया है कि कोमल के पीहर पक्ष को सूचना दी है।

अमेरिका की हालत खराब क्यों ? भारत ने चावल के निर्यात  https://pgsnews.com/usa/

वह मृतका धीरज सिंह की धर्मपत्नी कोमल तथा उसका पुत्र तेजस है। माँ ने अपने तीन वर्षीय पुत्र को बचाने के लिए प्रयास किया तथा पानी में डूबने से माँ तथा बेटे, दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर नजर आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज सिह की पत्नी कोमल घर में पानी के कुंड के पास कपड़े धो रही थी। वहीं पर बेटा भी खेल रहा था | व खेलते हुए बेटा पानी के कुंड के पास पहुंच कर उसमें गिर गया।

यह देखकर मां भागी कुंड तथा कुंड में लटक कर लाडले को बचाने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से उसका संतुलन बिगड़ गया एवं वह भी कुंड में गिर गई। पानी में डूबने के कारण मां बेटे की मौत हो गई। धीरज सिंह उस समय राजगढ़ डॉक्टर के पास आया हुआ था।

अशोक सरकार की वजह से गरीब की रोजी-रोटी छीनी  https://pgsnews.com/rajasthan/

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका निरीक्षण करते शवों को निकलवा कर राजगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया गया है कि कोमल के पीहर पक्ष को सूचना दी है।

उदयपुर की लड़की कैसे बनी इंस्टाग्राम स्टार    https://youtu.be/wOKCoznS1ww

 

Share This Article
2 Comments
Exit mobile version