रेलवे बोर्ड की तरफ से आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई भर्ती के उन आवेदकों को अपनी गलती सुधारने का मौका दिया है जिन्होंने एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय फोटो और सिग्नेचर में गलती की है। रेलवे बोर्ड का मानना है कि बहुत से विधार्थियों ने अपनी फोटो व सिग्नेचर नियमों के मुताबिक अपलोड नहीं की है इन अभियर्थियों का फॉर्म ख़ारिज न हो इसके लिए पुनः नई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने का मौका दिया गया है। बोर्ड का कहना है कि इन अभियर्थियों को ईमेल व एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी। जिससे वह 15 से 17 जून के बीच गलती सुधार सकते है।
इस फॉर्म में करेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को www.rrbapply.gov.in पर जाना है। यहाँ पर आपको नई फोटो और सिग्नेचर का ऑप्शन मिल जाता है। यह आपको 15 से 17 जून तक ही उपलब्ध होगा। अगर कोई भी अभियार्थी अपनी फोटो और सिग्नेचर ठीक नहीं कर पाते है तो उनका फॉर्म खुद-ब-खुद कैंसिल हो जाएगा।
आपको बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल में निकाली गई कांस्टेबल और एसआई के 4660 पदों पर भर्ती के लिए 14 मई तक आवेदन लिए गए थे। रेलवे सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर के 452 और कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए कांस्टेबल के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए सब इंस्पेक्टर के लिए 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
शुरुआती वेतन – कांस्टेबल – 21700, एसआई – 35400
सैलरी
आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये तक है। जबकि कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये तक है। इस भर्ती परीक्षा के सिलेक्शन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर होना है। एक्स-सर्विसमैन को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा लेकिन पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना जरुरी है।