Road Safety : टीम लाइफ सेवियर्स द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम किया गया
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम हुआ संपन्न
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर एवं लाइफ सेवियर्स फाउंडेशन के सहयोग से किया गया आयोजन
जयपुर- यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जागरूकता को लेकर ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के तहत जागरूकता अभियान कार्यक्रम 15 जनवरी-14 फरवरी 2024 तक चलाया जा रहा है।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर और लाइफ सेवियर्स फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 के तहत जयपुर में ग्रीन वैली सेकेंडरी स्कूल, सोडाला और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धावास में सड़क सुरक्षा लिखित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों हेतु जन-जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया |
जिसमे मास्टर ट्रेनर बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रोमा केयर मैनेजमेंट एवं रोड सेफ़्टी क्लब कॉर्डिनेटर राजकुमार राजपाल (राष्ट्रपति अवॉर्डी ) विद्यार्थियों को रोड पर वाहन चलाते समय सतर्क रहने के साथ ही रोड सेफ्टी नियमों के बारे में बताया । रोड सेफ्टी से संबंधित प्रश्नोत्री रखी गई जिसमे 50 प्रश्नों के उत्तर देने थे।
इस कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से विद्यार्थियों को काफी कुछ जानकारियां प्राप्त हुई जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया।
कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस यौन उत्पीड़न कमेटी जयपुर से ईवा सक्सेना (सामाजिक कार्यकर्ता), टीम लाइफ सेवियर्स से श्वेता जाजू ‘भारतीय’, आशीष नायक, सचिन सैनी, अतुल कुमार, विकास कुमारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ो :
Face Pack: चेहरे के लिए घरेलू फेसपैक, 9 प्रकार के घरेलू फेस पैक, जाने सभी के लाभ
Glowing Skin: चमकदार त्वचा के लिए घरेलू उपाय, जाने सर्दी में चेहरे पर क्या लगाए
Prasant Kishor Aap Ki Adalat Epi. | Rahul Ko Vote Kyo Nahi Milte | Expose Congress Party | BJP
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सचिन सैनी. मैं इस साइट का संस्थापक और लेखक हूँ. मुझे न्यूज़ का और ब्लॉग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है आप तक न्यू जानकारी पहुंचाना अच्छा लगता है. हमारे इस ब्लॉग पर न्यूज़, शैक्षिक, आध्यात्मिक, और हेल्थ टिप्स प्रकाशित किए जाते हैं अगर आप अपने आसपास की न्यूज़ और आपके द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं ब्लॉग पर तो आप हमें lifetimeproduction21@gmail.com इस Email ID पर भेज सकते हैं |